विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विवाद की घुमावदार गेंदों पर कई सीधे शॉट मार दिए और गेंद कई शीशे तोड़ते हुए BCCI के अंदरखाने में गिरी. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्होंने विराट से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने की गुजारिश की थी लेकिन वो नहीं माने. जबकि विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा उसका सीधा सा मतलब ये है कि उन्हें विश्वास में लिए बिना वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया. ज़ाहिर है इस विवाद की गेंद बहुत तेज़ी से स्पिन कर रही है. ऐसे में आज भारतीय क्रिकेट के कप्तानी वाले स्टार वॉर का विश्लेषण करेंगे इसमें हमारे साथ सुनील गावस्कर भी लाइव जुड़े. देखें वीडियो.
There is a havoc in indian cricket team and among all this Virat Kohli Press conference is a new thing which added alot more doubts. Here Sunil Gavaskar told who is more correct among BCCI and Virat Kohli in and exclusive interview with Aaj tak.