scorecardresearch
 

Smriti Mandhana, IND W vs SA W Match: 99 रन, 5 विकेट... फिर आया स्मृति मंधाना का तूफान, साउथ अफ्रीका को हराया

भारतीय महिला क्रिकेट अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 143 रनों से धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. मैच में एक समय भारतीय टीम ने 99 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कमान संभाली और तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से निकाला.

Advertisement
X
स्मृति मंधाना ने खेली शतकीय पारी. (@BCCI)
स्मृति मंधाना ने खेली शतकीय पारी. (@BCCI)

Smriti Mandhana, IND W vs SA W Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसका पहला मुकाबला रविवार (16 जून) को बेंगलुरु में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 143 रनों से रौंद दिया.

इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो एक समय गलत साबित होता दिखा. भारतीय टीम ने 99 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कमान संभाली और तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से निकाला.

मंधाना की धांसू पारी से अफ्रीकी टीम पस्त

मंधाना ने 127 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. इस दौरान 1 छक्का और 12 चौके जमाए. इसके दम पर भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 265 रन का स्कोर बनाया. मंधाना ने वनडे करियर का छठा शतक लगाया और कई रिकॉर्ड बनाए. मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 37 और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 31 रन बनाए. जबकि अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लपके.

बैटिंग के बाद भारतीय महिला टीम ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. लेग स्पिनर आशा सोभना और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के सामने अफ्रीकी टीम बेबस नजर आई. आशा ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि दीप्ति ने 10 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

Advertisement

अफ्रीकी टीम को 37.4  ओवर में ही पटका

इसके बदौलत 266 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 122 रनों पर ही सिमट गई और यह मैच 143 रनों से गंवा दिया. अफ्रीकी टीम 37.4  ओवर ही खेल सकी. धांसू पारी खेलने के लिए मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 19 जून को होगा. यह सीरीज बेंगलुरु में ही खेली जा रही है.

मंधाना ने इस पारी के दम पर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

- बता दें कि मंधाना ने मार्च 2022 के बाद पहली बार अपना शतक जमाया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में हरमनप्रीत कौर को पछाड़ दिया. हरमन ने 5 शतक जमाए हैं. जबकि मिताली राज 7 शतक लगाकर टॉप भारतीय महिला प्लेयर हैं.

- दूसरी ओर मंधाना ने पहली बार अपने घर (भारत में) पर शतक जमाया है. इससे पहले उनके पांचों शतक विदेशी जमीन पर आए थे. उन्होंने दूसरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा पार किया. वह दूसरी ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर और बाहर दोनों जगह शतक लगाए हैं. उनसे पहले यह कमाल शार्लोट एडवर्ड्स ने किया था.

Advertisement

- इसके अलावा मंधाना बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं.

-2018 के भारतीय महिला टीम की ओपनर्स में केवल मंधाना ही शतक बना सकी हैं. उनके अलावा दूसरी कोई ओपनर शतक नहीं लगा सकी हैं.

- मंधाना भारत में बेस्ट वनडे स्कोर बनाने वाली भारतीय महिला प्लेयर बन गई हैं. उन्होंने मिताली (109 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा है. मिताली ने यह पारी 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी. 

- मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वो यह कमाल करने वाली छठी महिला क्रिकेटर हैं. 10868 रन के साथ मिताली राज सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर शार्लोट एडवर्ड्स (10273) और तीसरे पर सूजी बेट्स (9904) हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement