scorecardresearch
 

विराट कोहली पर टिप्पणी को लेकर शोएब अख्तर ने इयान हिली को लिया आड़े हाथ

विराट पर टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इयान हिली को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें खुद के भीतर झांकने की सलाह दी है.

Advertisement
X
शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर इयान हिली को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें खुद के भीतर झांकने की सलाह दी है. इयान हिली ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार छींटाकशी के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी नज़रों में सम्मान खो दिया है.

शोएब अख्तर ने हिली की टिप्पणी के बाद दो ट्वीट किए
पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ''हिली की टिप्पणी से वह इसलिए हैरान हैं क्योंकि खुद हिली भी अपने करियर के दौरान दुर्व्यवहार के लिए जाने थे. यह तो ऐसा ही है जैसे हजारों दाग वाला आदमी किसी अन्य को दागदार बताए. "

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, "यदि विराट के बारे में इयान हिली कोई टिप्पणी करते हैं तो वह खुद उन पर और उनकी टीम पर अधिक लागू होती है साथ ही अख्तर ने कहा कि हिली ने सेल्फ गोल कर लिया है.

Advertisement

इयान हिली ने विराट कोहली पर नकारात्मक टिप्पणी स्टीव स्मिथ के साथ उनकी लगातार स्लेजिंग और अंपायरों से बहस को लेकर की थी. हिली ने यह भी कहा था कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रति असम्मान दिखाया है और उन्हें मैदान पर अपने व्यवहार में सुधार करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement