scorecardresearch
 

VIDEO: टीम इंडिया के 'गब्बर' ने कोटला में ऐसे मनाया अपना बर्थडे

विराट ब्रिगेड का यह धुरंधर 5 दिसंबर को 32 साल का हो गया.

Advertisement
X
धवन के बर्थडे का जश्न
धवन के बर्थडे का जश्न

टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट जीतने से 7 कदम दूर है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के पांचवें दिन जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो, उसे दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए 7 विकेट की दरकार होगी. इधर, चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने मैदान से लौटते ही अपने गब्बर- शिखर धवन का बर्थडे मनाया. इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने केक काटकर 'लोकल ब्वॉय' के जन्मदिन का जश्न मनाया.

विराट ब्रिगेड का यह धुरंधर 5 दिसंबर को 32 साल का हो गया. इस दिन धवन ने भारत की दूसरी पारी के दौरान 67 रन बनाए. बहन की शादी की वजह से नागपुर टेस्ट से बाहर रहे धवन कोलकाता में मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक से चूक (94 रन) से गए थे.

Advertisement

चार साल पहले मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन के बल्ले का कमाल पूरी दुनिया ने देखा था. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ 85 गेंदों पर शतक ठोका, बल्कि टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला. उस मैच में धवन ने पहली पारी में 174 गेंदों में 187 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.

Advertisement
Advertisement