scorecardresearch
 

Mushfiqur Rahim Helmet Celebration: बांग्लादेशी मुश्फिकुर रहीम का नया बवाल... 'टाइम आउट' पर श्रीलंका को ऐसे दिया जवाब, VIDEO

बांग्लादेश ने अपने घर में खेली जा रही वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से करारी शिकस्त दी है. इससे पहले श्रीलंका ने बांग्लादेश को उसी के घर में टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने टाइम आउट सेलेब्रेशन किया था और बांग्लादेशी टीम को चिढ़ाया था. मगर अब बांग्लादेश ने वनडे सीरीज जीतकर हेलमेट सेलेब्रेशन के साथ बदला लिया है.

Advertisement
X
एंजेलो मैथ्यूज और मुश्फिकुर रहीम.
एंजेलो मैथ्यूज और मुश्फिकुर रहीम.

Mushfiqur Rahim Helmet Celebration: क्रिकेट में एक बार फिर टाइम आउट विवाद सामने आ गया है. यह मामला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में सामने आया है. दरअसल, पहले श्रीलंका ने बांग्लादेश को उसी के घर में टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी.

इसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने टाइम आउट सेलेब्रेशन किया था और बांग्लादेशी टीम को चिढ़ाया था. मगर अब बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका को 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त देकर हिसाब बराबर कर लिया है.

बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने लिया बदला

इसके अलावा टाइम आउट सेलेब्रेशन का भी जोरदार अंदाज में बदला लिया है. वनडे सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ जश्न मना रहे थे. इसी दौरान बांग्लादेश की टीम को ट्रॉफी दी गई, तब मुश्फिकुर रहीम टूटा हुआ हेलमेट लेकर आए और साथी खिलाड़ियों को दिखाने लगे. इसके बाद सभी प्लेयर हंसने लगे.

बांग्लादेश टीम का यह हेलमेट सेलेब्रेशन काफी वायरल हो रहा है. जब श्रीलंकाई टीम ने टी20 सीरीज जीती थी, तब पूरी टीम हाथ में घड़ी की ओर इशारा करते हुए पोज किया था. मगर यहां एक बात से फैन्स कन्फ्यूज हो सकते हैं कि आखिर यह 'टाइम आउट विवाद' क्या है?

Advertisement

ऐसे शुरू हुआ 'टाइम आउट विवाद'

बता दें कि पिछले साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. इसी दौरान 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें यह 'टाइम आउट विवाद' सामने आया था. तब बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंकाई पारी के दौरान 25वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया था.

146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ. यह 25वां ओवर शाकिब ने किया था, जिसकी दूसरी बॉल पर सदीरा समरविक्रमा आउट हुए. इसके बाद मैथ्यूज मैदान पर आए, मगर पिच पर पहुंचते ही हेलमेट लगाने के दौरान उसकी स्ट्रिप टूट गई.

तब मैथ्यूज ने तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करके दूसरा हेलमेट मंगाया, लेकिन नजमुल हुसैन शंतो के कहने पर गेंदबाज शाकिब अल हसन ने अपील कर दी, जिस पर मैदानी अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया. इस तरह ओवर की अगली बॉल डालने से पहले ही मैथ्यूज बगैर कोई गेंद खेले आउट हुए. तभी से जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तो 'टाइम आउट विवाद' गहरा जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement