scorecardresearch
 

Dawid Malan Virat Kohli and Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम से भी बेहतर है ये खिलाड़ी,  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की जमकर तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज माइकल हसी ने एक खिलाड़ी का नाम सबके सामने पेश किया और उसे एक रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली और बाबर आजम से बेहतर बताया है. यह प्लेयर इंग्लैंड के स्टार डेविड मलान हैं. माइकल हसी ने कहा कि मलान टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले प्लेयर हैं. यह कोहली और बाबर से भी बेस्ट परफॉर्मेंस है...

Advertisement
X
Virat Kohli and Babar Azam (Twitter)
Virat Kohli and Babar Azam (Twitter)

Dawid Malan Virat Kohli and Babar Azam: क्रिकेट जगत में इस समय फेवरेट-4 प्लेयर्स की सबसे ज्यादा चर्चाएं रहती हैं. यह प्लेयर विराट कोहली, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्टीव स्मिथ हैं. मगर इनमें भी कोहली और बाबर सबसे आगे बने रहते हैं.

बाबर और कोहली को ही मौजूदा समय का स्टार प्लेयर माना जाता है और हर कोई इनकी तुलना करता दिखता है. मगर इन सभी के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज माइकल हसी ने इन सबके बीच एक नया नाम पेश किया है. यह प्लेयर इंग्लैंड के स्टार डेविड मलान हैं.

मलान इस रिकॉर्ड के मामले में कोहली-बाबर से आगे

हसी ने मलान की जमकर तारीफ की और इसी दौरान एक रिकॉर्ड के मामले में मलान को कोहली और बाबर से बेस्ट बताया है. हालांकि हसी ने जिस रिकॉर्ड का हवाला दिया, वह सही भी है. माइकल हसी ने कहा कि मलान टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले प्लेयर हैं. यह कोहली और बाबर से भी बेस्ट परफॉर्मेंस है. हालांकि यह बात सच भी है.

मलान ने टी20 इंटरनेशनल में 24 पारियां खेलकर एक हजार रन पूरे किए थे. उनकी बराबरी पर चेक रिपब्लिक के सबावून दाविजी है. मलान और दाविजी टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं. जबकि बाबर आजम 26 पारियों और कोहली 27 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाकर तीसरे और चौथे नंबर पर काबिज हैं.

Advertisement

दरअसल, मलान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 50वां टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला. इस दौरान हसी ने उन्हें स्पेशल कैप भी सौंपी. इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मलान की मजकर तारीफ की और उनकी खूबियां और रिकॉर्ड भी गिनाए.

माइकल हसी ने मलान की जमकर तारीफ

हसी ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि लाइफ में कभी मुझे इंग्लिश क्रिकेटर को कैप भी सौंपने का मौका मिलेगा. इंग्लैंड के लिए 50वां मैच खेलने पर मलान को बधाई. आपने अपने करियर में काफी अचीवमेंट हासिल की हैं. इंग्लैंड के लिए लगे 4 में से एक शतक आपका भी है. टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स के बाद आपने दूसरा बेस्ट स्कोर बनाया है. आप टी20 रैंकिंग में नंबर-1 प्लेयर रहे हैं. आपने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन बनाए, जो विराट कोहली और बाबर आजम से भी बेहतर हैं.'

 

Advertisement
Advertisement