scorecardresearch
 

जेम्स एंडरसन पर शराब गिराने वाले को मिली सजा, टीम से किया गया बाहर

डकेट ने पर्थ के बार में सात दिसंबर को टीम के सीनियर खिलाड़ी जेम्स एंडरसन पर शराब गिरा दी थी.

Advertisement
X
जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को पर्थ बार प्रकरण के बाद इंग्लैंड लॉयंस (ए टीम) के वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिया गया है.

डकेट ने पर्थ के बार में सात दिसंबर को टीम के सीनियर खिलाड़ी जेम्स एंडरसन पर शराब गिरा दी थी. इस घटना के बाद उन पर जुर्माना लगाने के साथ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले लॉयंस के मैचों से निलंबित कर दिया गया था.

एजेंसी के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, ‘मैदान के बाहर की घटना के कारण बेन डकेट को टीम में नहीं चुना गया है. इस घटना के बाद उन्हें निलंबित करने के साथ उन पर जुर्माना भी लगाया गया है.’

अर्जुन तेंदुलकर का धमाका, घातक गेंदबाजी कर मुंबई को दिलाई जीत

नॉर्थम्पटनशर के इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड ने लिए चार टेस्ट और तीन वनडे मैच भी खेले है. डकेट पर लगभग दो हजार डालर का जुर्माना लगाया गया है और लिखित चेतावनी दी गई है.

Advertisement

इस घटना से इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के शराब से जुड़े मामलों में एक और इजाफा हुआ. इससे पहले बेन स्टोक्स सितंबर में ब्रिस्टल में बार के बाहर हुई हाथापाई के बाद गिरफ्तार हुए थे और उनका चयन एशेज के लिए चुनी गई टीम में नहीं हुआ.

BJP विधायक का बेतुका बयान- इटली में शादी करने वाले विराट कोहली राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते!

मौजूदा दौरे के पहले दिन ही जॉनी बेयरस्टॉ ने बार में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट से सिर टकराया था.

मैदान की बाहर की घटनाओं का असर मैदान के अंदर इंग्लैंड के प्रदर्शन पर दिखा रहा और टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज में 3-0 से पीछे चल रही है.

लॉयंस को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन चार दिवसीय टेस्ट मैच और तीन एक दिवसीय मैच खेलने है.

Advertisement
Advertisement