scorecardresearch
 

'IPL के दौरान मेरा रेप हुआ...', क्रिकेटर यश दयाल फ‍िर मुसीबत में, एक और युवती ने जयपुर में दर्ज करवाया केस

Yash Dayal rape case: क्रिकेटर यश दयाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन पर अब एक और युवती ने जयपुर में केस दर्ज करवाया है. युवती का आरोप है कि उनका IPL 2025 के दौरान जयपुर के एक होटल में रेप किया गया.

Advertisement
X
यश दयाल पर अब जयपुर के एक थाने में FIR दर्ज हुई है (Credit: BCCI/File Photo)
यश दयाल पर अब जयपुर के एक थाने में FIR दर्ज हुई है (Credit: BCCI/File Photo)

Yash Dayal rape case:  क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक और युवती ने रेप का केस दर्ज करवाया है. ऐसे में क्रिकेटर फ‍िर से संकट में फंसता दिख रहा है. ताजा मामले के तहत उन पर जयपुर के सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. 

युवती का आरोप है कि क्रिकेट में कैरियर बनाने का झांसा दिया गया. वहीं उनको इमोशनल ब्लैकमेल करके दो साल तक रेप किया गया. युवती ने पुल‍िस को एफआईआर में जो बताया है उसके तहत वो क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी. 

दो साल पहले पीड़िता नाबालिग थी, तब जयपुर में ही उनकी मुलाकात यश दयाल से हुई थी. इस दौरान आईपीएल का मैच खेलने के लिए यश दयाल जयपुर आए हुए थे.

युवती का कहना है कि क्रिकेट में करियर की ट‍िप्स देने के बहाने यश दयाल ने होटल में बुलाया था. आईपीएल-2025 में मैच के दौरान सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर भी उसका रेप किया गया.

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर यश दयाल को बड़ी राहत, इलाहाबाद HC ने यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तारी पर लगाई रोक

इससे पहले पीड़िता 17 साल की नाबालिग थी, तब पहली बार उसके साथ रेप था. ऐसे में पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी FIR की दर्ज की है. 

यश दयाल पर पहली FIR कहां हुई? 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक महिला का कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोप में जुलाई में एफआईआर दर्ज की गई थी. यह FIR गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई. युवती ने क्रिकेटर पर शादी का झांसा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. 

Advertisement

यश दयाल कौन हैं? कैसा रहा क्रिकेट कर‍ियर 

यश दयाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 की खिताबी जीत का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट लिए थे. वह 2022 में हार्द‍िक पंड्या की कप्तानी में रहने वाली टीम इंड‍िया के भी सदस्य रह चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में वह उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हैं. 
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर यश दयाल ने दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ दी शिकायत, किया ये दावा

उनको बांग्लादेश सीरीज और बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनको अब तक कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. 27 साल के यश दयाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 27 मैचों में 84 विकेट झटके हैं, जिसमें उनकी बेस्ट गेंदबाजी 5/48 है.

List A क्रिकेट में उन्होंने 23 मैचों में 36 विकेट लेकर 23.86 की औसत से प्रभावित किया है. वहीं 71 T20 क्रिकेट में मैचों में उन्होंने 66 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट 3/20 रहा है. IPL की बात करें तो उन्होंने 2 टीमों के लिए 43 मैचों में खेलते हुए 41 विकेट चटकाए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 9.57 और स्ट्राइक रेट 21.2 है. वह आईपीएल के 2022 और 2023 सीजन में गुजरात से खेले थे, वहीं 2024 और 2025 के IPL सीजन में RCB का ह‍िस्सा थे.

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement