scorecardresearch
 
Advertisement

यश दयाल

यश दयाल

यश दयाल

यश दयाल (Yash Dayal) भारतीय क्रिकेट जगत के उन युवा चेहरों में से एक हैं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन और मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने सटीक लाइन-लेंथ, स्विंग और गति से क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया है.

यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) में हुआ था. उनका झुकाव बचपन से ही क्रिकेट की ओर था. उनके पिता चंद्रपाल दयाल भी एक क्लब स्तर के क्रिकेटर रहे हैं, जिससे यश को खेल की बारीकियों को समझने में शुरुआती बढ़त मिली. उन्होंने घरेलू स्तर पर कड़ी मेहनत की और उत्तर प्रदेश की रणजी टीम में जगह बनाकर अपने करियर की नींव रखी.

यश ने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से शानदार गेंदबाजी की. खासकर 2018-19 के रणजी सीजन में उन्होंने अपनी स्विंग और निरंतरता से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उनकी गेंदबाजी में विविधता और अनुशासन उन्हें एक भरोसेमंद गेंदबाज बनाते हैं.

यश दयाल को असली पहचान तब मिली जब उन्हें गुजरात टाइटंस ने 2022 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शामिल किया. उन्होंने अपने पहले ही सीजन में कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी तेज गेंदबाजी और डेथ ओवरों में नियंत्रण की काबिलियत ने टीम को कई अहम मौकों पर मदद की.

हालांकि 2023 के सीजन में रिंकू सिंह के हाथों एक ही ओवर में पांच छक्के खाना उनके करियर का एक कठिन मोड़ साबित हुआ, लेकिन यश ने उस अनुभव को एक सबक की तरह लिया और 2024 में एक जबरदस्त वापसी की. उन्होंने अपनी मानसिक मजबूती और फिटनेस पर काम कर के दिखाया कि असली खिलाड़ी वही होता है जो मुश्किलों से लड़कर दोबारा उठे.

और पढ़ें

यश दयाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement