scorecardresearch
 

IPL Points Table 2025: आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में इस बार बैकबेंचर्स का जलवा! गुजरात को छोड़कर सभी दिग्गज टीमें बॉटम में

IPL 2025 Points Table: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में करीब 2 दर्जन मैच हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद जो सबसे खास बात उभरकर आई है. उसमें उन टीमों की हालत खराब है, जो सबसे ज्यादा बार IPL का ख‍िताब जीती है.

Advertisement
X
गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है (PTI)
गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है (PTI)

IPL 2025 Points Table: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2025) में 9 अप्रैल तक तक कुल 23 मैच हो चुके हैं. IPL के मैच नंबर 23 में गुजरात टाइटंस की टीम ने 58 रनों से अपने नाम किया, मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हार मिली. इस मैच में जीत के साथ गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ टॉप पर है. वहीं राजस्थान की टीम अब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ सातवें नंबर पर है.

दूसरे नंबर पर द‍िल्ली कैप‍िटल्स, तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स और पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इन टॉप 5 टीमों में केवल गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम है जो 2022 में व‍िजेता बनी थी. तब टीम की कमान हार्द‍िक पंड्या ने संभाली थी. 

वहीं छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स, सातवें पर राजस्थान रॉयल्स है. कोलकाता की टीम 3 बार तो राजस्थान रॉयल्स IPL के सबसे पहले सीजन यानी 2008 में विजेता बनी थी. वहीं आठवें और नौवें नंबर बार 5-5 बार की आईपीएल चैम्प‍ियन मुंबई इंड‍ियंस और चेन्नई सुपर किंग्स क्रमश: है. सनराइजर्स हैदराबाद सबसे नीचे है. सनराइजर्स हैदराबाद 2024 की रनरअप रही है. वहीं 2016 में उसने डेव‍िड वॉर्नर की कप्तानी में जीता था. 

Advertisement

कुल मिलाकर 15 बार (मुंबई, चेन्नई = 10 बार, कोलकाता 3, हैदराबाद 1, राजस्थान 1 ) आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का स‍िंहासन इस बार डोल गया है.  प्वाइंट्स टेबल में इन पूर्व चैम्प‍ियन की हालत खराब है. 

क्या नई टीम बनेगी आईपीएल व‍िजेता 
अब तक के आईपीएल सीजन को देखा जाए तो अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैप‍िटल्स टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. खास बात यह है भी है कि द‍िल्ली ही ऐसी टीम है जो अब तक टूर्नामेंट में अजेय और उसने अपने 3 में 3 मैच जीते हैं. वह फ‍िलहाल दूसरे नंबर पर है.

दिल्ली की टीम गुरुवार (10 अप्रैल) को एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भ‍िड़ेगी. वैसे एक बात तो साफ है कि इस बार उन टीमों का प्रदर्शन शानदार है, जो आईपीएल का ख‍िताब नहीं जीती हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या आईपीएल 2025 में कोई नहीं टीम व‍िजेता बनेगी, या व‍िजेता कोई पुराना होगा. पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और द‍िल्ली कैप‍िटल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस बार आईपीएल में कमाल कर सकती हैं.  

किस टीम ने क‍ितनी बार जीता IPL का ख‍िताब? 
चेन्नई सुपर किंग्स: 5 (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
मुंबई इंडियंस: 5 (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)
कोलकाता नाइट राइडर्स: 3 (2012, 2014, 2024)
सनराइजर्स हैदराबाद: 1 (2016)
राजस्थान रॉयल्स: 1 (2008)
गुजरात टाइटन्स: 1 (2022)
डेक्कन चार्जर्स: 1 (2009) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement