scorecardresearch
 

IPL 2024, KKR vs MI Highlights: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी KKR, रोमांचक मैच में मुंबई को हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. बता दें कि ईडन गार्डन्स में काफी देर तक बारिश हुई, जिसके चलते मुकाबले को 16-16 ओवरों का कर दिया गया था.

Advertisement
X
KKR vs MI Match (@BCCI)
KKR vs MI Match (@BCCI)

IPL Live Score, KKR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-60 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हरा दिया. 11 मई (शनिवार) को खेले इस मुकाबले में केकेआर ने मुंबई को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी. केकेआर की मौजूदा सीजन में यह 12 मैचों में नौवीं जीत रही. इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली. केकेआर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. बता दें कि ईडन गार्डन्स में काफी देर तक बारिश हुई, जिसके चलते मैच को 16-16 ओवरों का कर दिया गया था.

मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो सिक्स शामिल रहे. तिलक वर्मा ने भी 5 चौके और एक सिक्स की मदद से 17 गेंदों पर हुए 32 रन बनाए. मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने थे, लेकिन हर्षित राणा ने नमन धीर और तिलक वर्मा को आउट करके मुंबई की उम्मीदें तोड़ दीं. केकेआर के लिए हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए.

मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड: (139/8, 16 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
ईशान किशन 40 सुनील नरेन 1-65
रोहित शर्मा 19 वरुण चक्रवर्ती 2-67
सूर्यकुमार यादव 11 आंद्रे रसेल 3-87
हार्दिक पंड्या 2 वरुण चक्रवर्ती 4-91
टिम डेविड 0 आंद्रे रसेल 5-92
नेहाल वढेरा 3 रनआउट 6-117
नमन धीर 17 हर्षित राणा 7-136
तिलक वर्मा 32 हर्षित राणा 8-137

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर्स में सात विकेट पर 157 रन बनाए. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. वेंकटेश ने इस दौरान 6 चौके और दो छक्के लगाए. नीतीश राणा ने भी 33 और आंद्रे रसेल ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली. मुंबई की ओर से पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. जबकि नुवान तुषारा और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइर्स की पारी का स्कोरकार्ड: (157/7, 16 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फिल साल्ट 6 नुवान तुषारा 1-6
सुनील नरेन 0 जसप्रीत बुमराह 2-10
श्रेयस अय्यर 7 अंशुल कंबोज 3-40
वेंकटेश अय्यर 42 पीयूष चावला 4-77
नीतीश राणा 33 रनआउट 5-116
आंद्रे रसेल 24 पीयूष चावला 6-125
रिंकू सिंह 20 जसप्रीत बुमराह 7-148

इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी ओर केकेआर की प्लेइंग-11 में उप-कप्तान नीतीश राणा की वापसी हुई. ऐसे में अंगकृष रघुवंशी को बाहर बैठना पड़ा. रोहित शर्मा ने इस मैच में भी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर भाग लिया.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 23 मैचों में जीत हासिल की. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 11 मुकाबले जीते. दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 3 मई को दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच हुआ था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रनों से जीत हासिल की.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement