scorecardresearch
 

IPL 2024: पुराने चेहरों के बीच नए कप्तानों का IPL... धोनी-कोहली-रोहित टीम के चेहरे, लेकिन कमान गिल-हार्दिक-ऋतुराज के हाथ

IPL 2024 में इस बार सबसे खास बात यह है कि कई टीमों की कप्तानी नए चेहरों को दी गई है. लेकिन इन नए चेहरों को कप्तानी दिए जाने के बावजूद असल में क्रिकेट फैन्स पुराने धुरंधुरों के परफॉरमेंस पर नजर रखेंगे. धोनी कोहली, रोहित के कैप्टन ना होने के बावजूद असल में फोकस इनके प्रदर्शन पर ही होगा.

Advertisement
X
IPL 2024 All Captains (Credit: IPL)
IPL 2024 All Captains (Credit: IPL)

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2024) में इस बार कप्तानी के ल‍िहाज से कई बड़े पर‍िवर्तन हुए हैं. आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत आज (22 मार्च) से हो रही है. टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक द‍िन पहले यानी 21 मार्च को महेंद्र सिंह धोनी ने  बड़ा 'सरप्राइज' दिया. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके की कप्तानी सौंप दी. कुल मिलाकर आईपीएल में पुराने चेहरों के बीच कई नए कप्तान नजर आएंगे. यानी महेंद्र सिंह धोनी-विराट कोहली-रोहित शर्मा IPL के पुराने चेहरे हैं,  नए चेहरे के तौर पर शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कमान संभालेंगे. हार्द‍िक पंड्या भी आईपीएल के कप्तानों की लिस्ट में ज्यादा पुराने नहीं हैं. 

बहरहाल, इस बार आईपीएल के नए कप्तानों की बात करें तो उनमें ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हो गए हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की कमान मिली है. दूसरी तरफ शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करेंगे. हार्द‍िक पंड्या मुंबई इंड‍ियंस के साथ ट्रेड हुए, नतीजतन उनको मुंबई इंड‍ियंस की कप्तानी दी गई. इस तरह मुंबई को 5 बार आईपीएल ज‍िताने वाले रोहित शर्मा टीम में बतौर प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे. हार्द‍िक इससे पहले 2022 और 2023 में गुजरात टाइटन्स की कमान संभाल चुके हैं. 

इन सबके बीच एक बात गौर करने वाली है भले ही धोनी, रोहित और विराट अपनी टीमों के कप्तान ना हों, लेकिन असल में वो अपनी टीम के कप्तान का मार्गदर्शन करेंगे. फैन्स इन्ही तीन ख‍िलाड़‍ियों की वजह से भी आईपीएल को देखना पसंद करते हैं. 

इस बात को एक उदाहरण से समझ सकते हैं. जैसे ही रोहित को IPL की कप्तानी से हटाया गया, हार्द‍िक पंड्या और मुंबई इंड‍ियंस फैन्स के रडार पर आ गए. पंड्या और मुंबई इंड‍ियंस को ट्रोल किया गया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोहित से जुड़े सवाल पर पंड्या बचते नजर आए..

Advertisement

बाद में उन्होंने यह जरूर कहा था कि रोहित का हाथ पूरे सीजन में उनके कंधे पर रहेगा. यानी यह बात तो साफ है रोहित-विराट-धोनी की भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच अलग ही लेवल की दीवानगी है. 

IPL
आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने द‍िल्ली, तो केएल राहुल ने पंजाब की भी कप्तानी की है. लेक‍िन चार्ट में जो र‍िकॉर्ड दर्शाया गया है, वह खिलाड़ी की वर्तमान आईपीएल टीम से जुड़ा है. वहींसंजू सैमसन वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. उन्होंने अब तक 45 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है, जहां उन्हें 22  मैच जीते हैं, 23 में हार मिली है. 

किस टीम के आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तान? 

1: चेन्नई सुपर किंग्स:
सबसे ज्यादा कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने 212 मैचों ने की है. वहीं सुरेश रैना ने 5 तो रवींद्र जडेजा ने 8 मैचों में कमान संभाली है. 

2: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 143 मैचों में RCB की कप्तानी की है. फ‍िर फाफ डु प्लेस‍िस (27), अन‍िल कुंबले 26, डेन‍िएल विटोरी (22), राहुल द्रव‍िड़ (14), केव‍िन पीटरसन (6), शेन वॉटसन (3) हैं. 

3: मुंबई इंड‍ियंस: रोहित शर्मा ने 158 मैचों में MI की कप्तानी की. इसके बाद सच‍िन तेंदुलकर (51), हरभजन सिंह (20), क‍िरोन पोलार्ड (6), रिकी पोटिंग (6), शॉन पोलाक (4), डीजे ब्रावो (1), सूर्यकुमार यादव (1) हैं. 

4: गुजरात टाइटन्स: हार्द‍िक पंड्या ने गुजरात की 31 मैचों में कप्तानी की है, वहीं 2 मैचों में गुजरात की कप्तानी राश‍िद खान ने की है.  

5: कोलकाता नाइट राइडर्स: इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कप्तानी गौतम गंभीर (108 मैच) ने की है. इसके बाद द‍िनेश कार्तिक (37), सौरव गांगुली (27), इयोन मोर्गन (24), श्रेयस अय्यर (14), नीतीश राणा (14), ब्रैंडन मैक्क्लुलम (13) हैं. 

6: द‍िल्ली कैप‍िटल्स (द‍िल्ली डेयरडेव‍िल्स पुराना नाम): इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कप्तानी वीरेंद्र सहवाग (52) ने की. इसक बाद श्रेयस अय्यर (41), ऋषभ पंत (30), जहीर खान (23), गौतम गंभीर (21), जेपी डुम‍िनी (16), महेला जयवर्धने (16), डेव‍िड वॉर्नर (16), केव‍िन पीटरसन (11), द‍िनेश कार्तिक (6), जेम्स होप्स (3), करुण नायर (3) हैं. 

7: सनराइजर्स हैदराबाद: डेव‍िड वॉर्नर ने इस फ्रेंचाइजी के ल‍िए सबसे ज्यादा (67) मैचों में कप्तानी की. इसके बाद केन व‍िल‍ियमसन (46), एडेन मार्करम (13), श‍िखर धवन (10), कुमार संगकारा (9), भुवनेश्वर कुमार (8), डेरेन सैमी (4), मनीष पांडेय (1) हैं. 

8: किंग्स इलेवन पंजाब/ पंजाब किंग्स: आईपीएल इत‍िहास में सबसे ज्यादा कप्तान किंग्स इलेवन पंजाब/ पंजाब किंग्स में रहे (कुल मिलाकर 16). इस टीम की सबसे ज्यादा बार कमान एडम ग‍िलक्रिस्ट (34) ने संभाली. ग‍िलक्रिस्ट के बाद जॉर्ज बेली (30), युवराज सिंह (29), रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (28), केएल राहुल (27), मयंक अग्रवाल (14), ग्लेन मैक्सवेल (14), कुमार संगकारा (13), श‍िखर धवन (12), डेव‍िड हसी (12), मुरली व‍िजय (8), डेव‍िड म‍िलर (6), सैम करन (3), महेला जयवर्द्धने (1 ), वीरेंद्र सहवाग (1) हैं. 

Advertisement

9: राजस्थान रॉयल्स: इस टीम के ल‍िए बार सबसे ज्यादा कप्तानी शेन वॉर्न (55), संजू सैमसन (45), राहुल द्रव‍िड़ (34), स्टीव स्म‍िथ (27), अंज‍िक्य रहाणे (24), शेन वॉटसन (21) है. 

10: लखनऊ सुपर जायंट्स: गुजरात टाइटन्स की तरह लखनऊ सुपर जायंट्स टीम 2022 में आईपीएल में आई. इस टीम की कप्तानी 24 मैचों में केएल राहुल ने संभाली. वहीं प‍िछले सीजन में केएल राहुल के इंजर्ड होने के बाद 6 मैचों में क्रुणाल पंड्या ने की. 

पहले थीं ये IPL टीमें, अब नहीं
- डेक्कन चार्जर्स : सबसे ज्यादा कप्तानी एडम ग‍िलक्रिस्ट ने 40 मैचों में की. इसके बाद कुमार संगकारा (25), वीवीएस लक्ष्मण (6) और कैमरन व्हाइट (4) रहे. 

- पुणे वॉर‍ियर्स: इस टीम की कप्तानी सबसे ज्यादा सौरव गांगुली (15) ने की. फ‍िर इसके बाद एरॉन फ‍िंच (10), एंजेलो मैथ्यूज (5), स्टीव स्म‍िथ (1), रोज टेलर (1) रहे. 

- गुजरात लायंस: गुजरात लायंस की कप्तानी सुरेश रैना ने 29 मैचों में की, वहीं एक मैच में कमान ब्रैंडन मैक्कुलम ने संभाली. 

- राइज‍िंग पुणे सुपर जायंट्स: पुणे की कप्तानी 15 मैचों स्टीव स्म‍िथ ने संभाली. वहीं, एमएस धोनी ने 14 मैचों तो रहाणे ने 1 मैचों में कप्तानी की. 

- कोच्च‍ि टस्कर्स: 2011 में कोच्च‍ि टस्कर्स की कप्तानी महेला जयवर्द्धने ने 13 मैचों में सभाली. वहीं, एक मैच में पार्थ‍िव पटेल ने संभाली. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement