India vs Sri lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकबला शुक्रवार (2 अगस्त) को खेला गया. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला रोमांचक तरीके से टाई पर छूटा. इस मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर्स में 230 रनों पर सिमट गई. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे इतिहास का ये दूसरा टाई गेम रहा. इससे पहले 14 फरवरी 2012 को दोनों टीमों के बीच मैच टाई पर छूटा था.
असलंका ने यूं पलट दी पूरी बाजी
मुकाबले में एक समय भारत को 1 रन बनाने थे और उसके दो विकेट बाकी थे, लेकिन श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच को टाई करा दिया. असलंका ने 48वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मैदानी अंपायर ने शिवम को आउट नहीं दिया था, लेकिन श्रीलंका ने रिव्यू लिया जो कामयाब रहा. फिर अगली गेंद पर असलंका ने अर्शदीप सिंह को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. अर्शदीप ने रिव्यू लिया, लेकिन वह बच नहीं सके. असलंका के अलावा वानिंदु हसारंगा और डुनिथ वेलालगे ने भी श्रीलंका के लिए गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. हसारंगा ने तीन और वेलालगे ने 2 विकेट लिए. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
A thrilling start to the #SLvIND ODI series.
The First ODI ends in a tie.
Scorecard ▶️ https://t.co/4fYsNEzggf#TeamIndia pic.twitter.com/ILQvB1FDyk— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर्स में 75 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप में गिल का योगदान कोई खास नहीं था और उन्होंने 16 रन बनाने के लिए 35 गेंदें लीं. वहीं रोहित पूरे रंग में थे और उन्होंने 33 गेंदों पर ही फिफ्टी पूरी कर ली. स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने गिल को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. वेलालगे ने कुछ देर बाद रोहित शर्मा को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रोहित ने तीन छक्के और सात चौके की मदद से 47 गेंदों पर 58 रन बनाए. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे वॉशिंगटन सुंदर (5) कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें अकिला धनंजय ने चलता कर दिया.
Another day, another fifty for Rohit Sharma 🤯
— Sony LIV (@SonyLIV) August 2, 2024
Watch #SLvIND LIVE NOW on #SonyLIV 🍿 pic.twitter.com/hBSZk0vpVW
फिर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ी रंग में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वे अच्छी इनिंग्स खेलने जा रहे हैं. लेकिन वानिंदु हसारंगा ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. कोहली ने 32 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. कोहली के बाद श्रेयस अय्यर (23) भी पवेलियन चलते बने, जिन्हें असिथा फर्नांडो ने बोल्ड किया. श्रेयस के आउट होने के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 132 रन था. यहां से केएल राहुल और अक्षर पटेल ने समझदारीपूर्वक बल्लेबाजी की. अक्षर-राहुल ने छठे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप की. केएल राहुल 31 रन बनाकर वानिंदु हसारंगा का शिकार बने. वहीं अक्षर पटेल (33) को श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने चलता किया. यहां से शिवम दुबे (25) भारत को जीत के करीब ले आए थे, लेकिन मैच खत्म नहीं कर सके.
मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में आठ विकेट पर 230 रन बनाए थे. श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ही ओवर में अविष्का फर्नांडो का विकेट गंवा दिया. फर्नांडो सिर्फ एक रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर अर्शदीप के हाथों लपके गए. श्रीलंका ने फिर 14वें ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (14) का विकेट खोया, जो शिवम दुबे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. कुसल मेंडिस जब आउट हुए, उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 46 रन था. श्रीलंका को फिर जल्द ही तीसरा झटका लग गया. सदीरा समरविक्रमा महज 8 रन बनाकर अक्षर पटेल की बॉल पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे. श्रीलंकाई टीम को कप्तान चरिथ असलंका से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, मगर उन्होंने निराश किया.

असलंका 14 रनों के निजी स्कोर पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का शिकार बने. असलंका के आउट होने के कुछ देर बाद पथुम निसंका ने अपनी फिफ्टी कर ली. ऐसा लग रहा था कि निसंका (56) बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, लेकिन वह वॉशिंगटन सुंदर की गेंद को सही से पढ़ नहीं सके और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट होना पड़ा. 101 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद डुनिथ वेलालगे और जनिथ लियानागे ने श्रीलंका को संभाला और छठे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. लियानागे 20 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. इसके बाद श्रीलंका ने वानिंदु हसारंगा का भी विकेट गंवा दिया, जो 24 रनों की तूफानी पारी खेलकर अर्शदीप सिंह की गेंद चलते बने.
वेलालगे ने खेली शानदार पारी
हसारंगा के आउट होने के बाद डुनिथ वेलालगे ने अकिला धनंजय (17) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के चलते ही श्रीलंकाई टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. वेलालगे ने 65 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं पथुम निसंका ने 7 चौके की मदद से 75 गेंदों पर 56 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.
इस मुकाबले के लिए ऋषभ पंत को भारत की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है. कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर भरोसा जताया. हर्षित राणा, रियान पराग और खलील अहमद को भी चांस नहीं मिला. दूसरी ओर श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज अपना डेब्यू मैच खेलने उतरे.
देखा जाए तो दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन श्रीलंका को हल्के में बिल्कुल नहीं लिया जा सकता है. बता दें कि भारत और श्रीलका के बीच अब तक 168 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 99 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 57 मुकाबलों में विजयी हुआ. वहीं एक 11 मैच बेनतीजा रहे. इसके अलावा दो मैच टाई रहे.
भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (ODI)
कुल मैच: 169
भारत जीता: 99
श्रीलंका जीता: 57
बेनतीजा: 11
टाई: 2
बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हो रही है. वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. जबकि विराट कोहली भी वनडे सीरीज का पार्ट हैं. इन दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. इसके अलावा चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल की भी वापसी हुई है.
पहले वनडे में भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
पहले वनडे में श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.