scorecardresearch
 

ओवल में चौथी पारी में रनचेज नामुमक‍िन! 123 साल पहले बना था 263 का स्कोर... टीम इंड‍िया रखे 300+ का टारगेट तो जीत पक्की

Oval test highest run chase: भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' के ऐत‍िहास‍िक ग्राउंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां मैच जारी है. इस स्टेडियम में कभी भी 263 से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं हुआ है. ऐसे में ओवल में भारतीय टीम को यह आंकड़ा ध्यान रखना होगा.

Advertisement
X
ओवल में चौथी पारी में रनचेज करना बेहद मुश्क‍िल है (Photo: PTI)
ओवल में चौथी पारी में रनचेज करना बेहद मुश्क‍िल है (Photo: PTI)

Highest successful Test run chase Oval: सन 1880 में लंदन में मौजूद 'द ओवल' स्टेड‍ियम में पहला कोई टेस्ट मैच ऑस्ट्रेल‍िया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. उसके बाद 1902 में यहीं एक और टेस्ट इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ, जहां अंग्रेज टीम ने 263 रन चौथी पारी में चेज कर जीत दर्ज की थी.

उसके बाद ओवल में कई टेस्ट मैच हुए लेकिन कोई भी टीम इस आंकड़े को पार नहीं कर पाई. यानी 123 साल से ओवल में 263 रन से ज्यादा का रनचेज कोई भी टीम हास‍िल नहीं कर पाई है. 

ओवल में अगस्त 1902 में हुए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने पहली पारी में 324 तो दूसरी पारी में 121 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रनों पर स‍िमट गई, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 263 रनों को चेज कर लिया था.  

टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही चौथी पारी में रनचेज करना मुश्क‍िल होता है. ऐसे में भारतीय टीम जब शन‍िवार (2 अगस्त) को बल्लेबाजी करेगी तो यह बात उनके जेहन में 123 साल पुराना यह रिकॉर्ड जरूर रहना चाहिए. 

Team India


ओवल के मैदान पर चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर 8 विकेट पर 429 रन (150.5 ओवर्स) है. यह अगस्त 1979 में भारतीय टीम ने ही इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. मगर तब टीम इंड‍िया 438 रन का टारगेट मिला था. ऐसे में यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. तब यदि समय होता तो भारतीय टीम मैच जीत सकती थी. 

Advertisement

क्या 300+ का टारगेट ओवल में रहेगा आदर्श स्कोर? 
अब सवाल बनता है कि क्या ओवल के इस ऐत‍िहास‍िक मैदान पर 300+ का स्कोर शुभमन गिल एंड कंपी बना ले और भारतीय गेंदबाज कमाल द‍िखा दें तो क्या जीत की गारंटी है? तो इसको भारतीय टीम अंग्रेजों के ख‍िलाफ पहली पारी के प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है- हां... ऐसा हो सकता है.

इंग्लैंड की टीम की पहली पारी में शुरुआत धमाकेदार रही थी, उसने बेन डकेट और जैक क्राउली की शानदार पार‍ियों की बदौलत 92 रन ताबड़तोड़ अंदाज में पहले विकेट के ल‍िए जोड़े. लेकिन उसके बाद टीम इंड‍िया की पेस बैटरी का जादू चला और मोहम्मद सिराज और प्रस‍िद्ध कृष्णा दोनों के 4 विकेट की बदौलत टीम इंड‍िया ने अंग्रेजों को 51.2 ओवर्स में 247 के स्कोर पर समेट दिया. 

ओवल में चौथी पारी चेज हुए टॉप 5 स्कोर कौन से हैं
ओवल में किसी टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर जो चौथी पारी में चेज हुआ, उस साल 1902 के 263 स्कोर के रनचेज बारे में हम आपको बता चुके हैं.
- 1963 में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के ख‍िलाफ हुए टेस्ट में चेज करने को 253 रन मिले थे, जबाव मं विंडीज की टीम ने 255/2 का स्कोर बनाया था.
- फ‍िर 1972 में ऑस्ट्रेल‍िया ने 242/5 का स्कोर चौथी पारी में इंग्लैंड के ख‍िलाफ चेज किया था.
- 1988 में वेस्टइंडीज ने 226/2 का स्कोर चेज कर व‍िजय हास‍िल की थी.
- 2024 में श्रीलंका की टीम ने यहां इंग्लैंड के ख‍िलाफ 219/2 का स्कोर हास‍िल किया था.यानी ये 5 स्कोर ऐसे हैं, जो चौथी पारी में ओवल में चेज हुए हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement