scorecardresearch
 

VIDEO: टिम साउदी के बिगड़े हाजमे पर रोकनी पड़ी बस, भज्जी ने ली चुटकी

टिम साउदी का हाज़मा भी कुछ इस कदर बिगड़ा कि जनाब को बीच रास्ते में ही बस रुकवा कर शौचालय जाना पड़ा.

Advertisement
X
टिम साउदी
टिम साउदी

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच गुरुवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. एक तरफ खिलाड़ी जहां इंदौर के आग उगलते तापमान से परेशान हैं वहीं मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ टीम साउदी अपने पेट ख़राब होने के कारण मनोरंजन का विषय बन गए हैं.

हाज़मा भी कुछ इस कदर बिगड़ा कि जनाब को बीच रास्ते में ही बस रुकवा कर शौचालय जाना पड़ा. दरअसल पंजाब के साथ गुरुवार को होने वाले मैच के लिए मुंबई की टीम इंदौर पहुंची. तभी गेंदबाज टिम साउदी को सभी साथी खिलाड़ियों की हंसी का पात्र बनना पड़ा जब उनको वॉशरूम जाने के लिए टीम की बस रुकवानी पड़ गई.

बीच रास्ते रुकवानी पड़ी थी बस
साउदी ने अचानक ही बस रुकवा दी और वो बेहद हड़बड़ी में नजर आ रहे थे. इसके पीछे की वजह को उस वक्त तो कोई नहीं समझ सका. लेकिन बाद ने सभी ने जरूर इस पर उनकी खूब टांग-खिंचाई शुरू कर दी. लेकिन हमेशा की तरफ मस्ती करने वाले हरभजन सिंह यहां भी नहीं चूके और उन्होंने इस पूरे वाक्ये को कैमरे में कैद कर वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें वह टिम साउदी के पेट खराब होने पर मज़े ले रहे हैं. वीडियो में टीम बस रुकवाकर टिम हड़बड़ी में भागते नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

मेट रेनशॉ का भी हुआ था पेट ख़राब
हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान यही हाल ऑस्ट्रेलियन ओपनर मैट रेनेशॉ का भी हुआ था. पारी के दौरान ही उनका पेट ख़राब हो गया था. जिसके बाद वह ड्रेसिंग रूम की तरफ भागते हुए दिखाई दिए थे.

Advertisement
Advertisement