scorecardresearch
 

भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे थरंगा, दो मैचों का लगा बैन

भारत के खिलाफ ओवल में आठ जून और पाकिस्तान के खिलाफ कार्डिफ में 12 जून को होने वाले मैचों से निलंबित किया गया है.

Advertisement
X
उपुल थरंगा
उपुल थरंगा

श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान उपुल थरंगा भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएंगे. आईसीसी ने द.अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में तय समय में चार ओवर कम करने के लिए उन्हें अगले दो मैचों से निलंबित कर दिया है.

आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.5.2 के अनुसार निर्धारित समय में दो ओवर कम करने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना किया जाता है. जबकि इसके बाद आगे के प्रति ओवर की दर से मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना किया जाता है. इसके साथ ही कप्तान को दो निलंबन अंक मिलते हैं.

आईसीसी विज्ञप्ति में कहा गया है, 'दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 मैचों के प्रतिबंध के बराबर है. इनमें से जो भी मैच पहले खेला जाए, उससे खिलाड़ी को प्रतिबंध किया जाता है. इसलिए थरंगा को अपनी टीम के आगामी दो मैचों भारत के खिलाफ ओवल में आठ जून और पाकिस्तान के खिलाफ कार्डिफ में 12 जून को होने वाले मैचों से निलंबित किया जाता है. इसके अलावा उसके प्रत्येक खिलाड़ी पर 60 प्रतिशत का जुर्माना किया गया है.'

Advertisement
Advertisement