scorecardresearch
 

गगनयान को सुरक्षित धरती पर लाने वाले ड्रोग पैराशूट का सफल परीक्षण

इसरो ने गगनयान मिशन के लिए ड्रोग पैराशूट के महत्वपूर्ण परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए. 18-19 दिसंबर 2025 को चंडीगढ़ के टीबीआरएल की आरटीआरएस सुविधा पर हुए इन परीक्षणों में पैराशूट ने कठिन स्थितियों में भी मजबूती दिखाई. यह क्रू मॉड्यूल की सुरक्षित वापसी के लिए बड़ा कदम है.

Advertisement
X
चंडीगढ़ के TBRL में गगनयान के ड्रोग पैराशूट का सफल टेस्ट हुआ. (Photo: X/ISRO)
चंडीगढ़ के TBRL में गगनयान के ड्रोग पैराशूट का सफल टेस्ट हुआ. (Photo: X/ISRO)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. इसरो ने गगनयान क्रू मॉड्यूल की गति कम करने वाली प्रणाली (डीसेलेरेशन सिस्टम) के लिए ड्रोग पैराशूट के क्वालिफिकेशन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं.

ये परीक्षण 18 और 19 दिसंबर 2025 को चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL) की रेल ट्रैक रॉकेट स्लेड (RTRS) सुविधा पर किए गए.

इसरो के अनुसार, इन परीक्षणों का उद्देश्य कठिन और बदलती हुई उड़ान स्थितियों में ड्रोग पैराशूट के प्रदर्शन और विश्वसनीयता की जांच करना था. दोनों परीक्षणों में सभी लक्ष्य प्राप्त हो गए और पैराशूट ने विभिन्न परिस्थितियों में भी अपनी मजबूती साबित की.

यह भी पढ़ें: ISRO 24 को अपने बाहुबली रॉकेट से लॉन्च करेगा सबसे भारी अमेरिकी कम्यूनिकेशन सैटेलाइट

गगनयान क्रू मॉड्यूल की डीसेलेरेशन प्रणाली कैसे काम करती है?

गगनयान क्रू मॉड्यूल की गति कम करने वाली प्रणाली में कुल 10 पैराशूट हैं, जो चार अलग-अलग प्रकार के हैं. ये पैराशूट अंतरिक्ष से लौटते समय क्रू मॉड्यूल को स्थिर रखते हैं. उसकी गति को सुरक्षित स्तर तक कम करते हैं, ताकि समुद्र में सुरक्षित लैंडिंग हो सके.

Advertisement

पैराशूट खुलने की क्रमबद्ध प्रक्रिया इस प्रकार है...

  • सबसे पहले दो एपेक्स कवर सेपरेशन पैराशूट खुलते हैं, जो पैराशूट डिब्बे के सुरक्षात्मक कवर को हटाते हैं.
  • इसके बाद दो ड्रोग पैराशूट तैनात होते हैं. ये क्रू मॉड्यूल को स्थिर करते हैं. वायुमंडल में पुनः प्रवेश के दौरान उसकी तेज गति को सुरक्षित स्तर तक कम करते हैं.
  • ड्रोग पैराशूट छोड़ने के बाद तीन पायलट पैराशूट खुलते हैं, जो तीन मुख्य पैराशूट को बाहर निकालते हैं.
  • अंत में तीन मुख्य पैराशूट क्रू मॉड्यूल की गति को और कम करके सुरक्षित टचडाउन सुनिश्चित करते हैं.
  • ड्रोग पैराशूट इस पूरी प्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, क्योंकि ये सबसे कठिन स्थितियों – जैसे उच्च गति, ज्यादा गर्मी और बदलती हवा की दिशा – में काम करते हैं.

परीक्षण में किसका योगदान?

ये परीक्षण इसरो और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के संयुक्त प्रयासों का नतीजा हैं. इसमें विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC), एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ARDE) और टीबीआरएल की टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई.

आरटीआरएस सुविधा एक विशेष रेल ट्रैक है, जहां रॉकेट की मदद से उच्च गति टेस्ट किया जाता है. इससे पैराशूट को वास्तविक अंतरिक्ष वापसी जैसी स्थितियों में परखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में भारतीय सेना की नई ताकत, ISRO ने बाहुबली रॉकेट से लॉन्च किया नौसेना का सैटेलाइट... अब दुश्मनों की खैर नहीं

Advertisement

गगनयान मिशन का महत्व

गगनयान भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है. इसमें तीन भारतीय अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की निचली कक्षा (लगभग 400 किलोमीटर ऊंचाई) में तीन दिन बिताएंगे और सुरक्षित वापस लौटेंगे. मिशन की सफलता के लिए क्रू मॉड्यूल की सुरक्षित वापसी सबसे बड़ी चुनौती है. पैराशूट प्रणाली इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

इस सफल परीक्षण से इसरो मानव अंतरिक्ष उड़ान के लिए पैराशूट प्रणाली को योग्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ गया है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी इस उपलब्धि की सराहना की और कहा कि भारत अपने पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के करीब आ गया है.

इसरो अब आगे के परीक्षणों और मिशन की तैयारी में जुट गया है. यह सफलता पूरे देश के लिए गर्व की बात है और भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement