scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 24 मई 2021: कर्क-धनु होंगे आर्थिक पक्ष से मजबूत, जानें बाकी राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 24 May 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज कर्क राशि वालों का परिवार में मेल जोल बढ़ेगा. आर्थिक समस्याएं खत्म होगी.

Advertisement
X
tarot rashifal
tarot rashifal

मेष राशिफल: The star
अपनी वाणी तथा गुस्से पर नियंत्रण रखना जरूरी है, इसकी वजह से घर के वरिष्ठ सदस्यों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है. घर के किसी सदस्य की समस्या की वजह से आप चिंतित रहेंगे. जिसका नकारात्मक असर आपके कार्यों पर ही पड़ेगा.
उपाय: शिवलिंग पर शहद, गु़ड़, गन्ने का रस. लाल पुष्प चढ़ाएं. 'ऊं नमो भगवते रूद्राय’ मंत्र का जाप करें.

वृषभ राशिफल: Ace of pentacles
आपकी बुद्धिमत्ता तथा काबिलियत की लोग सराहना करेंगे. कुछ नई जिम्मेदारियां सामने आएंगी. परंतु परिस्थितियों में उचित तालमेल बनाकर अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाएंगे. संबंधों में भी नई ताजगी महसूस करेंगे.
उपाय: शिवलिंग पर कच्चे दूध, दही, श्वेत पुष्प चढ़ाएं.

मिथुन राशिफल: Queen of cups
वर्तमान कार्य प्रणाली में किया गया बदलाव सकारात्मक रहेगा. कहीं रुके हुए या उधार दिये हुए पैसे की वापसी भी संभव है. सामाजिक तथा परमार्थ संबंधी कार्यों में भी व्यस्तता रहेगी. इन कार्यों में समय देना आपको खुशी प्रदान करेगा.
उपाय: शिवलिंग पर हरे फलों का रस, मूंग, बिल्वपत्र चढ़ाएं.

कर्क राशिफल: page of wands
इस समय स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां महसूस होंगी. खांसी, जुकाम की समस्या रह सकती है. परिवार मेल जोल बढ़ेगा. आर्थिक समस्याएं खत्म होगी.
उपाय: शिवलिंग पर कच्चा दूध, मक्खन, मूंग, बिल्वपत्र चढ़ाएं.

Advertisement

सिंह राशिफल: The Hermit
दोपहर बाद कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर लें अन्यथा किसी मुसीबत में भी फंस सकते हैं. समय चुनौतीपूर्ण रहेगा, परंतु आप डटकर मुकाबला करने में भी सक्षम रहेंगे. सपनों की दुनिया से बाहर निकलें और हकीकत का सामना करें.
उपाय: शिवलिंग पर शहद, गु़ड़, शुद्ध घी, लाल पुष्प चढ़ाएं.

कन्या राशिफल: The Fool
आपको खान-पान पर ध्यान देना होगा. इनकम के स्रोत विकसित होंगे. पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी. आपके विचारों में बदलाव आ सकता है.
उपाय: शिवलिंग पर बिल्वपत्र, हरे व नीले पुष्प चढ़ाएं.

तुला राशिफल: The strength
परिजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए समय अनुकूल है. धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा.
उपाय: शिवलिंग पर दूध, दही, घी, मक्खन, मिश्री अर्पित करें.

वृश्चिक राशिफल: Two of wands
नेगेटिव विचारों से दूर रहें. आपको मानसिक तनाव रहेगा. काम अधिक करना पड़ेगा. परिवार के किसी सदस्य के साथ कलह हो सकती है.
उपाय: शिवलिंग पर शहद, शुद्ध घी, गु़ड़, बिल्वपत्र, लाल पुष्प चढ़ाएं.

धनु राशिफल: Three of cups
इस समय व्यवसाय में निवेश करना लाभदायक रहेगा. काम की अधिकता की वजह से व्यस्तता बनी रहेगी तथा आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को शुरू करने के लिए समय बहुत अनुकूल है.
उपाय: शिवलिंग पर केसर , शहद, मिश्री, बादाम, पीले पुष्प, पीले फल चढ़ाएं.

Advertisement

मकर राशिफल: eight of swords
कई मामलों में आपको दिल की बजाय दिमाग से काम लेने की जरूरत है. इस समय वाहन तीव्र गति से ना चलाएं. घर के कार्यों में व्यस्तता की वजह से आप अपने व्यक्तिगत कार्यों में समय नहीं दे पाएंगे, जिसकी वजह से मन उदास भी रहेगा.
उपाय: शिवलिंग पर कच्चा दूध, जामुन, नीले पुष्प.

कुंभ राशिफल: Nine of pentacles
पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. आपको धैर्य रखना होगा. काम में जल्दबाजी ना दिखाएं. संतान सुख प्राप्त होगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
उपाय: शिवलिंग पर नीले पुष्प और काले तिल से अभिषेक करें.

मीन राशिफल: The Magician
घर-परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. आप अपना आत्मविश्वास व संतुलन बढ़ाने के लिए नकारात्मक गतिविधियों में ध्यान देंगे. विद्यार्थी व्यर्थ के कार्यों से अपना ध्यान हटाकर अपने अध्ययन व लक्ष्य को हासिल करने में केंद्रित रहेंगे.
उपाय: शिवलिंग पर गन्ने का रस, शहद, बादाम, बिल्वपत्र, पीले पुष्प, पीले फल चढ़ाएं.

 

Advertisement
Advertisement