scorecardresearch
 

राजस्थानः भारी बारिश के बीच सड़कें बनीं दरिया, खेतों में धान की फसल बर्बाद, VIDEO

राजस्थान में भारी बारिश की वजह से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं शहरों की सड़कों पर दरिया की तरह पानी बहता हुआ दिख रहा है. बूंदी जिले में बारिश के बाद चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है.

Advertisement
X
बूंदी में सड़क पर बहती दिखी पानी की तेज धार.
बूंदी में सड़क पर बहती दिखी पानी की तेज धार.

राजस्थान के बूंदी जिले में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है. इसके चलते नदी नालों में उफान आ गया है. लगातार पानी की आवक के चलते बूंदी के गुड्डा बांध में 34 फीट भराव क्षमता के बाद तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. वहीं शहर की नवल सागर झील में पानी की आवक होने से उसके गेट खोल दिए गए हैं. इससे शहर की सड़क पर दरिया जैसा बहता दिखाई दे रहा है.

बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. बूंदी में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. खेतों में पानी भरने से किसानों की धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. 

यहां देखें वीडियो

बूंदी जिले के गुड्डा बांध के 34 फीट भराव क्षमता पूर्ण होने के बाद तीन गेट 5-5 फीट तक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है, इससे नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

खेतों में धान की फसल बर्बाद.
खेतों में धान की फसल बर्बाद.

बूंदी शहर की अगर बात करें तो नवल सागर झील में लगातार पानी की आवक होने से झील ओवरफ्लो है. झील के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. इसके साथ ही शहर के सदर बाजार चौमुखा में पानी भर गया है. शहर के लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

सड़क पर दरिया की तरह पानी बह रहा है. इस बेमौसम बारिश ने सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान पहुंचाया है. किसानों की फसलें खराब हो गई हैं.

रिपोर्टः भवानी सिंह हाडा

Advertisement
Advertisement