scorecardresearch
 

Rajasthan: 22 फुट के अजगर को कम पड़ गई सड़क की चौड़ाई, जानिए क्या है सच्चाई

ओडिशा के एक वीडियो को पक्षियों का स्वर्ग कहे जाने वाले भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान का बताकर वायरल किया जा रहा है. जिले के कुछ वॉट्सएप ग्रुप्स में दावा किया गया कि 22 फीट का अजगर केवलादेव बर्ड सेंचुरी में सड़क को पार कर रहा था और उसकी लंबाई इतनी थी कि सड़क की चौड़ाई भी कम पड़ गई. जबकि यह वीडियो काफी पुराना है.

Advertisement
X
विशालकाय अजगर (फाइल फोटो)
विशालकाय अजगर (फाइल फोटो)

ओडिशा के एक वीडियो को राजस्थान के भरतपुर स्थित केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान का बताकर वायरल किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उद्यान क्षेत्र में एक भारी-भरकम अजगर देखा गया. 22 फीट लंबा अजगर केवलादेव बर्ड सेंचुरी में सड़क को पार कर रहा था. उसकी लंबाई इतनी थी कि सड़क की चौड़ाई भी कम पड़ गई. 

दरअसल, भरतपुर के एक वॉट्सएप ग्रुप में इस बात का दावा किया गया कि गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री के निजी कर्मचारी राजीव दत्त शर्मा जब देर रात सेंचुरी से होकर गुजर रहे थे, तो उन्होंने सड़क पर रेंगते अजगर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा गया कि अजगर काफी लंबा और भारी-भरकम है जो सड़क को पार कर रहा है.  

हालांकि, इस वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि इस तरह का विशालकाय अजगर ओडिशा के नबरंगपुर जिले में भी दिख चुका. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के खटीगुड़ा जवाहर नवोदय विद्यालय के नजदीक इसी साल अप्रैल माह में यह जीव देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement