scorecardresearch
 
Advertisement

फिर खुला सत्‍य साईं का कमरा, करोड़ों संपत्ति मिली

फिर खुला सत्‍य साईं का कमरा, करोड़ों संपत्ति मिली

पुट्टापर्थी के सत्य साईं के निजी निवास के कमरों को फिर से खोला गया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उन कमरों से अबतक 16 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी और नकद मिल चुके हैं. इसमे कई किलो सोना, सैकड़ों किलो चांदी और करोड़ों की नकदी शामिल है. हम आपको ये भी बता दें कि तीसरी बार सत्य साईं के निजी कमरों को खोला गया है. खजाने की गिनती अभी भी जारी है.

Advertisement
Advertisement