एक, दो नहीं पूरे 38 करोड़. 38 करोड़ का खजाना सत्य साईं के आश्रम में मिला, लेकिन क्या ये खजाना महफूज है. आज हम ये सवाल इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि साईं की अथाह संपत्ति में सेंध लगने के सबूत मिलने लगे हैं. सबसे पहले आपको दिखाते हैं उस 35 लाख रुपये की खबर, जो कल एक गाड़ी से बरामद हुए. जिसका कनेक्शन ट्रस्ट के एक सदस्य तक पहुंच रहा है, लेकिन सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट कह रहा है हमारा उस पैसे से कोई लेना-देना नहीं.