पुट्टापर्थी में सत्य साईं के आश्रम में दौलत की लूट तो नहीं मची है? इस सवाल पर विवाद गहराता जा रहा है. अनंतपुर में गाड़ी से बरामद 35 लाख रुपये के मामले में पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है. पुलिस ने सत्य साईं के ट्रस्ट के दो सदस्यों रत्नाकर और वी श्रीनिवास को पूछताछ के लिए बुलाया है. गौरतलब है कि पुट्टापर्थी से निकली गाड़ी को अनंतपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया था. इसमें साइट इंजीनियर के पास से 35 लाख कैश मिले थे.