पुट्टापर्थी के सत्य साईं बाबा की हत्या का संदेह जाताया जा रहा है. प्रदेश के टीडीपी नेता नागी रेड्डी ने दावा किया है कि हो सकता है किसी ट्रस्ट सदस्य ने ही सत्य साईं की हत्या कर दी हो. सत्य साईं के यजुरमंदिर का दरवाजा केवल ट्रस्ट सदस्यों की मौजूदगी में खुलने के बाद नागी रेड्डी ने ये आरोप दोहराए हैं.