scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में फिर बढ़ा कांग्रेस का संकट, सचिन पायलट आज जयपुर में करेंगे अनशन

राजस्थान में फिर बढ़ा कांग्रेस का संकट, सचिन पायलट आज जयपुर में करेंगे अनशन

राजस्थान में आज बड़ी सियासी हलचल है. सचिन पायलट अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठेंगे. पायलट का आरोप है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किया गया था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे, लेकिन सरकार के 5 साल पूरे होने को हैं और बीजेपी के भ्रष्टाचारियों पर अशोक गहलोत कार्रवाई नहीं कर पाए. गहलोत के खिलाफ पायलट के विरोध पर कांग्रेस पार्टी की फजीहत हो रही है.

Tension has gripped Congress in Rajasthan after internal politics between CM Ashok Gehlot and Sachin Pilot. Sachin Pilot has once again open front againt CM Gehlot and thus he is going to sit on Anshan today in Jaipur. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement