scorecardresearch
 
Advertisement

Shatak: कई दिनों की बारिश के बाद यूपी के कई जिलों में सैलाब, उफान पर नदियां

Shatak: कई दिनों की बारिश के बाद यूपी के कई जिलों में सैलाब, उफान पर नदियां

कई दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद यूपी के कई जिले में सैलाब का संकट आ गया है. घाघरा और सरयू नदियां उफान पर हैं, बहराइच के 150 गांवों में सैलाब की आपदा आई है. बहराइच के मोतीपुर, नानपारा, महसी और कैसरगंज में सैलाब से बुरा हाल है. बहराइच के गोपियां गांव में बाढ़ से पलायन को लोग मजबूर हो गए हैं. प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की मदद में आगे आया है, भोजन-पानी का बंदोबस्त किया गया है. देखें शतक आजतक.

After several days of torrential rains, there has been a crisis in many districts of UP. The Ghaghra and Saryu rivers are in spate. 150 villages of Bahraich are facing flood crisis. The situation is bad in Motipur, Nanpara, Mahsi and Kaiserganj in Bahraich. watch Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement