scorecardresearch
 
Advertisement

ग्रंथ की बेअदबी पर निर्मम हत्या! मरता रहा शख्स, लोग बनाते रहे वीडियो

ग्रंथ की बेअदबी पर निर्मम हत्या! मरता रहा शख्स, लोग बनाते रहे वीडियो

किसान आंदोलन का गढ़ रहे सिंघु बॉर्डर पर इस बार खून के दाग लगे हैं. जहां एक शख्स को बेरहमी के साथ मारा गया. उसके हाथ पैर काट दिए गए और फिर फांसी चढ़ा दी गई. ना कोई रोकता है, ना कोई बचाने की कोशिश करता है. कुछ उसे मार रहे होते हैं, कुछ तमाशा देख रहे होते हैं और कुछ वीडियो बना रहे होते हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में एक शख्स को बेरहमी के साथ मार दिया गया. शख्स के जिस्म से खून बह रहा था, जुबान बंद हो रही थी, सांस थमने जा रही थी लेकिन लोग उसे घेरे तिल-तिल मरते देख रहे थे. किसी ने उसे अस्पताल ले जाने की ज़हमत नहीं की. हत्याकांड इसलिए सनसनी खेज हो जाता है क्योंकि ये घटना उस सिंघू बॉर्डर की है जहां किसान कृषि कानून के खिलाफ कई महीनों से डटे हुए हैं. देखें

A 35-year-old man was found murdered at Delhi's Singhu border on Friday. A hand and a leg of the man were chopped off and he was found hanging from a police barricade at the farmers' protest site. The Samyukt Kisan Morcha in a statement said the Nihangs had admitted to the lynching at Singhu border. It said that Nihangs had killed Lakhbir because they claimed that he had attempted to commit sacrilege on the 'Sarbaloh Granth'.

Advertisement
Advertisement