सास बहू और बेटियां के साथ देखिए विनोद खन्ना के निधन पर छोटे पर्दे के सितारों ने उन्हें दी श्रद्धांजलि, साराभाई वर्सेज साराभाई फिट लौट रहा है लेकिन इस बार वेब सीरीज के रूप में, रोहित रॉय की पत्नी मानसी जोशी रॉय के साथ सास बहू और बेटियां ने किया डे आउट, ससुराल सिमर का और शक्ति का हुआ महामिलन- सौम्या और हरमन का बच्चा आदित्य अस्पताल से गायब हो गया है और उसे गायब करने के पीछे सिमर के बेटे पीयूष का हाथ है. हालांकि पीयूष ने खुद यह काम नहीं किया है बल्कि उनके शरीर में घुसे काल ने उनसे यह सब करवाया है.