scorecardresearch
 
Advertisement

सास बहू और बेटियां के संग मानसी जोशी रॉय का डे आउट

सास बहू और बेटियां के संग मानसी जोशी रॉय का डे आउट

सास बहू और बेटियां ने आज बिताया पूरा एक दिन एक्ट्रेस मानसी जोशी रॉय के साथ. पूरे 10 साल बाद मानसी जोशी ने स्टार प्लस के सीरियल ढाई किलो प्रेम से टीवी की दुनिया में वापसी की है. मानसी जोशी छोटे पर्दे का चर्चित चेहरा है. कुसुम और साया जैसे सीरियल में अपनी एक्टिंग से फैंस के बीच पॉपुलर होने वाली मानसी ने टीवी एक्टर रोहित रॉय से शादी के बाद अपने टीवी करियर पर ब्रेक लगा दिया था और अपनी शादी और बेटी कायरा के साथ हो गई थीं बिजी. बेटी की बड़े हो जाने के बाद मानसी जोशी ने वापसी कर ली है छोटे पर्दे पर. मानसी ने अपने घर को बेहद खूबसूरती सजाया है . मानसी और रोहित को पंसद है पेंटिग्स इसीलिए उन्होंने सजाया है अपने घर को अलग अलग पेंटिग्स से. 10 साल पहले मानसी जोशी अपने पति रोहित के साथ आखिरी बार नच बलिए में दिखाई दी थी. मानसी बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी की बहन है. मतलब मानसी का पूरा परिवार रखता है बॉलीवुड से ताल्लुक.

Advertisement
Advertisement