साथ निभाना साथिया में गोपी और जग्गी घर पहुंच गए हैं. फिलहाल जग्गी अपने पैरों पर नहीं चल पा रहा हैं और व्हीलचेयर के सहारे चल रहे हैं जग्गी. पूरा मोदी हाउस और गोपी भी आज बहुत खुश हैं आखिरकार जग्गी सही सलामत वापस घर लौट आया है. जग्गी के एक्सीडेंट के बाद से गोपी बहुत परेशान हो गई थीं जिसे देख पूरा मोदी हाउस जग्गी के ठीक होने की दुआ करने लगा. मोदी परिवार की दुआओं ने अपना काम कर दिया है और जग्गी को सही सलामत वापस अपने घर ले आए हैं.