साथ निभाना साथिया में मीरा पर हो रहा है सितम. सौतन भवानी ने अपने ही घर में कैद कर लिए है मीरा को और मोदी परिवार को भवानी की इस हरकत का कोई अंदाजा नहीं हैं. धरम जी की नजरों से बचाकर भवानी ने घर में ही किडनैप कर रखा है मीरा को. जहां से मीरा सब देख सकती हैं लेकिन घर वाले नहीं . भवानी के प्लान के आगे मीरा कुछ नहीं कर सकती हैं. अपने बच्चों के करीब जाती भवानी को देख मीरा कुछ नहीं कर पा रही हैं .