मोदी हाउस में चल रहा है संस्कारो का खेल. समीरा दिखा रही है अपने संस्कारी तेवर और नखरे. वेस्टर्न कपड़ों से सीधा गुजराती बहू बन समीरा घरवालों को बना रही है बेवकूफ. वहीं घरवाले और रमाकांत भी समीरा के इस नए अवतार को देख शॉक में हैं . वैसे आज समीरा की लगने वाली है असली क्लास क्योंकि कोकिला के सामने उसे पढ़ने है गायत्री मंत्र वो भी 1000 बार. यह सुनते ही समीरा ने चली एक नई चाल और इसी बात का फायदा उठा रहे हैं रिक्की और समीरा. वहीं सीता के कहने पर मोदी परिवार रिक्की और समीरा की छानबीन करने निकले हैं.