सीरियल ससुराल सिमर का में हो रहा है तमाशा. बहुरानी अंजलि टल्ली हो कर घर में मना रही है जश्न. आज अंजलि ने घर में अपने फ्रेंड्स को बुला कर अपने आजाद होने की पार्टी दी है. पति विक्रम ने अपनी साडी प्रॉपर्टी कर दी है अंजलि के नाम और इसी खुशी में अंजलि खूब एन्जॉय कर रही है लेकिन इसी बीच वो विक्रम को भी मिस कर रही है और इसीलिए उसे सता रहा है अपने पति विक्रम से दूर होने का डर.