scorecardresearch
 
Advertisement

KCR की ठाकरे और पवार से मुलाकात पर क्या बोले बीजेपी नेता? देखें मुंबई मेट्रो

KCR की ठाकरे और पवार से मुलाकात पर क्या बोले बीजेपी नेता? देखें मुंबई मेट्रो

मुंबई में TRS अध्यक्ष चंद्रशेखर राव की उद्धव ठाकरे और शरद पवार से हुई मुलाकात को लेकर बीजेपी का कहना है कि ये सिर्फ समय की बर्बादी है, इससे कुछ होने वाला नहीं है. जबकि कांग्रेस केसीआर की इस कोशिश से बहुत उत्साहित नजर आ रही है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात क्या हई, तीसरे मोर्चे की अटकलों का बाजार गर्म हो गया. ठीक वैसे ही जैसे दिसंबर में ममता बनर्जी की शरद पवार से मुलाकात के बाद हुआ था. केसीआर कह रहे हैं कि वो बीजेपी के खिलाफ समान सोच वाली पार्टियों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. पहले केसीआर ठाकरे से मिले, मुलाकात के बाद दोनों का बयान आया कि बदलाव की जरूरत है. फिर केसीआर पवार से मिले, पर तीनों में से किसी ने साफ तौर पर तीसरे मोर्चे की चर्चा नहीं की. देखें मुंबई मेट्रो.

Telangana chief minister K Chandrashekar Rao met his Maharashtra counterpart Uddhav Thackeray on Sunday. KCR also met Sharad Pawar. Watch how BJP reacted to this meet.

Advertisement
Advertisement