scorecardresearch
 

Mumbai Corona Guidelines: मुंबई में नाइट कर्फ्यू खत्म, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्त्रां और सिनेमाघर, जानें नई गाइडलाइन

Mumbai new Corona Guidelines: बीएमसी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि पार्क पहले की तरह नॉर्मल टाइमिंग के हिसाब से खुली रहेंगी. इसके अलावा अम्यूज़मेंट पार्क और थीम पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बृहन्मुंबई नगर निगम की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन
  • आम दिनों की तरह ही खुलेंगे साप्ताहिक बाजार

मुंबई में कोरोना वायरस (Mumbai New Corona Guidelines) के घटते मामलों के बीच आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. बीएमसी ने मुंबई में नाइट कर्फ्यू को हटा दिया है. साथ ही कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है. बीएमसी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में रेस्तरां एवं बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है.

इसके साथ ही मुंबई में अब स्विमिंग पूल, वाटर-पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. इसके अलावा अम्यूज़मेंट पार्क और थीम पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे.लोकल टूरिस्ट स्पॉट भी आम दिनों की तरह खोले जा सकेंगे. साप्ताहिक बाजारों को भी आम दिनों की तरह खोलने की बात नई गाइडलाइन में कही गई है.

नई कोरोना गाइडलाइन में क्या-क्या
- भजन, स्थानीय, सांस्कृतिक और लोक मनोरंजन कार्यक्रम में 50 फीसदी क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी.
- शादियों के दौरान ओपन ग्राउंड और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के अनुसार 25 फीसदी तक मेहमानों के आने की इजाज़त होगी 
- वहीं, खुले मैदान में 200 लोग शामिल हो सकेंगे. किसी भी स्थिति में 200 से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो पाएंगे.

मुंबई में घट रहे हैं कोरोना केस
उल्लेखनीय है कि मुंबई में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है. सोमवार को मुंबई में 45,618 लोगों की टेस्टिंग पर 960 नए केस मिले हैं. 7 महीने बाद मुंबई में कोरोना के नए मरीज इतने कम आए हैं. इससे पहले 4 जून 2021 को कोरोना के 968 मरीज मिले थे. इसके साथ ही सोमवार को पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.1 प्रतिशत तक पहुंच गया है. हालांकि रविवार को पॉजिटिविटी रेट 2.5 प्रतिशत था.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः-

 

Advertisement
Advertisement