scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases in India: दिल्ली का 'कोरोना कार्ड'... ये संक्रमण तूफानी है? देखें खबरदार

Corona Cases in India: दिल्ली का 'कोरोना कार्ड'... ये संक्रमण तूफानी है? देखें खबरदार

भारत में 24 घंटे में 1 लाख 67 हज़ार नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं जबकि 277 लोगों की मौत हुई है. चिंताजनक संकेत ये है कि देश में सिर्फ 11 दिन में कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख से बढ़कर 8 लाख हो गए हैं. ज़ाहिर है केस ज़्यादा होंगे तो अस्पताल में भर्ती का अनुपात भी बढ़ेगा. दिल्ली में तो अभी संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन मुंबई में लगातार चौथे दिन रोज़ सामने आने वाले कोरोना के मामले घटे हैं. इसलिए ये उम्मीद की जा रही है कि मुंबई में कोरोना की लहर का पीक गुज़र गया लेकिन अभी इसकी पुष्टि होने में समय लगेगा. दिल्ली में 15 साल से कम उम्र के 31 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए हैं, अधिकतर बच्चों में कोविड के अलावा पहले से कोई गंभीर बीमारी रही है. सूत्रों के अनुसार हर रोज़ OPD में बच्चों में संक्रमण के 4 से 5 मामले आ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में बच्चों को बहुत कम देर रहना पड़ा है और रिकवरी तेज़ी से हुई है. ज़्यादा केस अस्पताल तक न आए इसके लिए सतर्कता ज़रूरी है. देखें खबरदार का ये एपिसोड.

In India, 1 lakh 67 thousand new corona patients have been found in 24 hours while 277 people have died. The worrying sign is that in just 11 days, the active cases of corona in the country have increased from 1 lakh to 8 lakh. If the cases are more, then the proportion of hospitalization will also increase. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement