प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पंचायत से पार्लियमामेंट तक जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है. इसी विश्वास की नई किस्त महाराष्ट्र से आई है. देश में लगातार तीन बार मोदी सरकार. देश के बीस राज्यों में NDA की सरकार. केरल तक में बीजेपी की जीत. तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में कमल खिलने के बाद आज महाराष्ट्र में भी नया इतिहास रचा गया है.
आज आपको तीन राज्यों में चुनाव की तीन बड़ी खबरों से पहले खबरदार करना है. जहां सबसे आपको हम बताएंगे कि किस तरह आज इस साल के सबसे बड़े चुनाव वाले राज्य पश्चिम बंगाल में इलेक्शन साढ़े तीन महीने पहले ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है. ममता बनर्जी ने जिस मुद्दे पर बीजेपी को घेरना चाहा, आज सुप्रीम कोर्ट ने उसी पर बंगाल की टीएमसी सरकार को पांच झटके दिए हैं. सियासत में आज की दूसरी बड़ी खबर कल के नतीजों से जुड़ी है. कल किसका किला ढहेगा. क्या मुंबई में पहली बार कमल खिलेगा?
सबसे पहले खबर कल होने वाले उस चुनाव की। जो कहने को नगर निकाय का चुनाव है. लेकिन मिनी विधानसभा से कम नहीं. महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों के चुनाव में कल मतदान होना है. सबकी नजर बीएमसी पर लगी है. जहां पैसे, पावर और प्रतिष्ठा की लड़ाई है. विरासत बचाने की जंग है. मुंबई में पहली बार किता फतह करने का सपना है. खुद को असली राजनीतिक वारिस दिखाने का मौका है.
चीन ने जम्मू कश्मीर की शक्सगाम घाटी को अपना बताकर भारत को उकसाने की कोशिश की. ये अच्छी तरह जानते हुए कि PoK पर भारत की क्या राय है. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या चीन पर भारत जरूरत से ज्यादा नरमी बरत रहा है? देखें ख़बरदार.
पश्चिम बंगाल के चुनाव से पहले चोर-सिपाही और सियासत का खेल चल रहा है. जहां ममता बनर्जी देश की जांच एजेंसी ईडी को चोर कह रही हैं. वहीं ईडी कह रही है कि ममता बनर्जी ने घोटाले के अहम सबूत चुरा लिए हैं. इन सबके बीच लक्ष्मण रेखा ना पार करने की चेताावनी बीजेपी को आज ममता बनर्जी देने लगीं हैं. देखें खबरदार.
जांच एजेंसी ईडी और दीदी के नाम से मशहूर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कोलकाता में खूब भागमभाग हुई है. इसका एक ट्रेलर पहले देखिए. जहां ममता बनर्जी ने आज ईडी के छापेमारी वाली जगह पर पहुंचकर रेड के बीच से फाइलें निकाल लीं और आरोप लगा दिया कि बीजेपी ईडी के सहारे उनकी पार्टी की चुनावी रणनीति चुराने की कोशिश कर रही है. तो बीजेपी कहने लगी कि ममता बनर्जी की गिरफ्तारी हो क्योंकि वो घोटाले वाली फाइल लेकर निकली हैं.
जहां आज सबसे पहले उन पत्थरबाजों से आपको खबरदार करना जरूरी है जो कोई भी राज्य हो. कोई भी जिला हो. एक तरह के पैटर्न पर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. ये चार तस्वीरें संभल से लेकर बरेली, जयपुर और अब दिल्ली तक की है. याद करिए उत्तर प्रदेश का संभल. जहां कोर्ट के आदेश से मस्जिद का सर्वे करने टीम पहुंचती है. भीड़ मस्जिद को लेकर अफवाह वाली साजिश में फंसकर पत्थर उठाती है. देखें खबरदार.
संभल को लेकर योगी सरकार लगातार सक्रिय है. मथुरा-काशी की तरह संभल का भी विकास करने की योजना है. हांलाकि अगर संभल का सियासी इतिहास देखें तो बीजेपी को यहां पर पहले कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है. विधानसभा चुनाव की बात करें तो इसमें भी BJP की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. 2022 में संभल क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों में से BJP को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. जबकि 4 पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया चंदौसी सीट से जीतने वाली गुलाब देवी को योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया.
उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव को लेकर नरेंद्र मोदी 'नया यूपी' वाले नारे के साथ ऱणनीति बनाने में जुट चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से मुलाकात की. फिर जेपी नड्डा, नितिन नबीन से मिले। इसके बाद अब गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. आखिर क्या है 2027 के लिए नरेंद्र मोदी-योगी आदित्यनाथ की नया यूपी वाली रणनीति? देखें खबरदार.
पहाड़ों को देव मानकर परिक्रमा करने वाला हमारा देश भारत है. नदियों को पूजने वाला हमारा देश भारत है. जिसके लिए कहा गया कि यहां दूध की नदियां बहती हैं. जिस देश में कहा गया जल ही जीवन है, वहां अगर जनता को जीवन के नाम पर जहर वाला पानी पीने को दिया जाए और 10 मौत के के बाद भी सरकार, सरकारी अधिकारी, हर जिम्मेदार चेहरा झूठ बोलता रहे, लीपापोती करे तो खबरदार करना जरूरी है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में लगभग 30 से 45 दिनों तक जनता दूषित पानी की शिकायत करती रही लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. हालात तब बिगड़े जब आम लोग बीमार होकर मरने लगे. तब जाकर पानी के सैंपल इकट्ठा किए गए और दूषित पानी के स्रोत की खोज हुई. जब लोग अपने परिवार के साथ तड़पते और भागते हुए देखे गए, तभी जांच कराने की पहल हुई. देखें खबरदार.
पश्चिम बंगाल की सियासत में 'महाभारत' चल रहा है. क्योंकि बीजेपी नेताओं की तुलना ममता बनर्जी शकुनि, दुशासन, दुर्योधन से करने लगीं. जिसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने सीधा कह दिया कि ममता सरकार की निगरानी में ही पश्चिम बंगाल में घुसपैठ होती है. देखें ख़बरदार.
धर्म के बिना देश में राजनीति करने की हिम्मत किसी की नहीं है. सबको अपना वोट दिखता है. यही पश्चिम बंगाल में हो रहा है. जहां अबतक बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने के बाद मुस्लिम वोट को लेकर खींचतान होती दिखी. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'मंदिर मार्ग' पर चल पड़ी हैं. देखें खबरदार.
अब बात आज की सबसे वायरल खबर की. कहते हैं कि आपके चरित्र की परख तब होती है जब कोई आपको नहीं देख रहा होता है. लखनऊ में कुछ लोग जब गमला चुरा रहे थे तब वो नहीं जानते थे कि उनकी हरकत सारी दुनिया देख लेगी. बात भले ही छोटी है. लेकिन इसका असर बड़ा है। 100 रुपये के गमले के लिए जिस तरह लोग हद से गुजरने को तैयार दिखे उससे सारा देश हैरान है.
वक्त है हर खबर से आपको खबरदार करने का। देश तेजी से नक्सल मुक्त भारत की तरफ कदम बढ़ा रहा है. 31 मार्च की डेडलाइन गृहमंत्री ने दे रखी है. सुरक्षाबल मुस्तैदी से जल, जंगल, जमीन की देश के भीतर रक्षा करने मे जुटे हैं. आज एक राज्य से बहुत अच्छी खबर आई है. साथ ही क्रिसमस के दिन जिसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. देश की सुरक्षा से जुड़ी तीन बड़ी खबरें आपको गर्व से भर देंगी. देखें खबरदार.
पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज की सबसे चर्चित खबर से खबरदार करते हैं. कल यूपी के चालीस से ज्यादा ब्राह्मण विधायक एक बंद कमरे में बैठक करने जुटे. जिस उत्तर प्रदेश में 23 साल तक ब्राह्मण शीर्ष सत्ताधारी रहे. उनके विधायकों की बैठक किसलिए हुई? जहां विपक्ष के मन में लड्डू फूटने लगा. देखें खबरदार.
उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप केस को लेकर सियासत जारी है. जहां नशीले सिरप के अपराधियों पर बुलडोजर कब चलेगा का सवाल करके घेरते अखिलेश यादव को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये कहते हुए जवाब दिया कि बुलडोजर जब चलेगा तो फिर चिल्लाना मत. देखें ख़बरदार.
उत्तर प्रदेश की सियासत में एक दूसरे को 4 करोड़ वोटर को लेकर खबरदार करते योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने पहली बार एक दूसरे की हार जीत का नंबर दिया है. मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि 302 से ज्यादा सीट अबकी बार बीजेपी जीतेगी. वहीं अखिलेश यादव का दावा है कि पिछली बार जीती सीट में से 240 सीट अबकी बीजेपी हारेगी.
मिलावट का जहर जान के लिए खतरा बन जा रहा है, जब अंडा, दूध और चना खाकर सोचते हैं कि शरीर के लिए प्रोटीन की जरूरत को पूरा कर रहे हैं, तब कुछ लोग हैं, जो आपको चंद पैसों के लालच में जहरीला प्रोटीन दे रहे हैं. जहां पहले नकली देसी अंडा और मिलावटी दूध तो बिक ही रहा था. अब लगातार जहरीले रसायन से ज्यादा पीला दिखाकर बेचा जाने वाला चना भी पकड़ा जा रहा है. भुना चना बेहतरीन क्वालिटी का जो दिखाया जा रहा है. वो चमड़ा रंगने वाला औरामाइन केमिकल लगाकर पीला किया जा रहा. वो केमिकल प्रतिबंधित और जहरीला है. आपको कौन जहरीला प्रोटीन खिला रहा है.
दिल्ली में जनता प्रदूषण से परेशान है. लगातार सांस लेने में दिक्कत हो रही है, लेकिन यहां पर जवाबदेही के नाम पर पर्यावरण मंत्री ने आज केवल माफी मांगी और फिर पुरानी सरकार पर प्रदूषण का ठीकरा फोड़ कर कह दिया कि माफ कर दीजिए. आठ महीने में प्रदूषण दूर नहीं किया जा सकता. देखें खबरदार.
उत्तर प्रदेश में कल तय हो जाना है कि बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा? दिल्ली से लखनऊ तक हलचल है. कई नामों की चर्चा है. इन सबके बीच सब जानना चाहते हैं कि क्या यूपी में बीजेपी अध्यक्ष का सरप्राइज चेहरा सामने आने वाला है? देखें खबरदार.