अब बात आज की सबसे वायरल खबर की. कहते हैं कि आपके चरित्र की परख तब होती है जब कोई आपको नहीं देख रहा होता है. लखनऊ में कुछ लोग जब गमला चुरा रहे थे तब वो नहीं जानते थे कि उनकी हरकत सारी दुनिया देख लेगी. बात भले ही छोटी है. लेकिन इसका असर बड़ा है। 100 रुपये के गमले के लिए जिस तरह लोग हद से गुजरने को तैयार दिखे उससे सारा देश हैरान है.
वक्त है हर खबर से आपको खबरदार करने का। देश तेजी से नक्सल मुक्त भारत की तरफ कदम बढ़ा रहा है. 31 मार्च की डेडलाइन गृहमंत्री ने दे रखी है. सुरक्षाबल मुस्तैदी से जल, जंगल, जमीन की देश के भीतर रक्षा करने मे जुटे हैं. आज एक राज्य से बहुत अच्छी खबर आई है. साथ ही क्रिसमस के दिन जिसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. देश की सुरक्षा से जुड़ी तीन बड़ी खबरें आपको गर्व से भर देंगी. देखें खबरदार.
पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज की सबसे चर्चित खबर से खबरदार करते हैं. कल यूपी के चालीस से ज्यादा ब्राह्मण विधायक एक बंद कमरे में बैठक करने जुटे. जिस उत्तर प्रदेश में 23 साल तक ब्राह्मण शीर्ष सत्ताधारी रहे. उनके विधायकों की बैठक किसलिए हुई? जहां विपक्ष के मन में लड्डू फूटने लगा. देखें खबरदार.
उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप केस को लेकर सियासत जारी है. जहां नशीले सिरप के अपराधियों पर बुलडोजर कब चलेगा का सवाल करके घेरते अखिलेश यादव को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये कहते हुए जवाब दिया कि बुलडोजर जब चलेगा तो फिर चिल्लाना मत. देखें ख़बरदार.
उत्तर प्रदेश की सियासत में एक दूसरे को 4 करोड़ वोटर को लेकर खबरदार करते योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने पहली बार एक दूसरे की हार जीत का नंबर दिया है. मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि 302 से ज्यादा सीट अबकी बार बीजेपी जीतेगी. वहीं अखिलेश यादव का दावा है कि पिछली बार जीती सीट में से 240 सीट अबकी बीजेपी हारेगी.
मिलावट का जहर जान के लिए खतरा बन जा रहा है, जब अंडा, दूध और चना खाकर सोचते हैं कि शरीर के लिए प्रोटीन की जरूरत को पूरा कर रहे हैं, तब कुछ लोग हैं, जो आपको चंद पैसों के लालच में जहरीला प्रोटीन दे रहे हैं. जहां पहले नकली देसी अंडा और मिलावटी दूध तो बिक ही रहा था. अब लगातार जहरीले रसायन से ज्यादा पीला दिखाकर बेचा जाने वाला चना भी पकड़ा जा रहा है. भुना चना बेहतरीन क्वालिटी का जो दिखाया जा रहा है. वो चमड़ा रंगने वाला औरामाइन केमिकल लगाकर पीला किया जा रहा. वो केमिकल प्रतिबंधित और जहरीला है. आपको कौन जहरीला प्रोटीन खिला रहा है.
दिल्ली में जनता प्रदूषण से परेशान है. लगातार सांस लेने में दिक्कत हो रही है, लेकिन यहां पर जवाबदेही के नाम पर पर्यावरण मंत्री ने आज केवल माफी मांगी और फिर पुरानी सरकार पर प्रदूषण का ठीकरा फोड़ कर कह दिया कि माफ कर दीजिए. आठ महीने में प्रदूषण दूर नहीं किया जा सकता. देखें खबरदार.
उत्तर प्रदेश में कल तय हो जाना है कि बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा? दिल्ली से लखनऊ तक हलचल है. कई नामों की चर्चा है. इन सबके बीच सब जानना चाहते हैं कि क्या यूपी में बीजेपी अध्यक्ष का सरप्राइज चेहरा सामने आने वाला है? देखें खबरदार.
क्या अब कल से शीतकालीन सत्र में सदन शांति से चलेगा? क्योंकि वंदे मातरम पर चर्चा आज पूरी हो रही है. चुनाव सुधार को लेकर कल तक चर्चा पूरी हो जाएगी. इसके बाद क्या सत्र के बचे दिन में हंगामा नहीं होगा? इस सवाल के साथ आज पहले देख लीजिए कि संसद में हुआ क्या है.... जहां एसआईआर का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि वोट चोरी एंटी नेशनल है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ईवीएम हो या एसआईआर दोनों कांग्रेस लेकर आई लेकिन अब विरोध करती है.
वंदे मातरम पर आज लोकसभा में चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम के टुकड़े किए. जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि जो गीत 150 वर्ष से देश की आत्मा का हिस्सा है, उस पर आज बहस की वजह केवल पश्चिम बंगाल का चुनाव है. सवाल है कि चर्चा चुनाव की वजह से है तो इसमें बीजेपी को फायदा कैसे होगा? क्या बीजेपी कांग्रेस को मुस्लिम हितैषी बताकर ममता बनर्जी के मुस्लिम वोट पर निशाना साध रही है? देखें खबरदार.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भारत आने से पहले ही अमेरिका को इस तरह खबरदार करके किया कि उसकी गूंज आज भी सुनाई दी. आजतक से बातचीत में पुतिन ने ट्रंप से दो टूक पूछा था अगर रूस से अमेरिका यूरेनियम खरीद सकता है तो भारत तेल क्यों नहीं खरीद सकता. पुतिन की ये बात आज दुनियाभर के अखबारों की हेडलाइन है. देखें खबरदार.
भारत और रूस के बीच कई अहम रक्षा समझौतों पर बातचीत हो रही है. ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस वर्जन, एस फाइव हंड्रेड एयर डिफेंस सिस्टम और सु फिफ्टी सेवन लड़ाकू विमान की डील चर्चा में है. पुतिन का भारत दौरा कूटनीति और रक्षा सहयोग दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे से भारत की सैन्य ताकत में बढ़ोतरी और चीन व पाकिस्तान पर बढ़त मिलने की संभावना है. साथ ही भारत के अंदर राजनीतिक गतिविधियां भी तीव्र हैं, जहां हिंदू वोट को एकजुट करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत आ रहे हैं, उससे पहले उनकी तरफ से बड़ा ऑफर भारत को दिया गया है. रूस के साथ भारत की करीबी को पाकिस्तान से ज्यादा चीन बहुत नजदीक से देख रहा होगा. रूस के लिए भी भारत से दोस्ती चीन से रिश्तों के संतुलन के लिए जरूरी है. बड़ी खबर राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने भारत के साथ रूस के रिश्तों को सबसे अहम बताया है. रूस भारत के साथ अपनी मिसाइल प्रोग्राम के अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने को तैयार है. अब सवाल ये है कि क्या मोदी-पुतिन की मुलाकात में क्या ब्रह्मोस की तरह मिसाइल मिलकर बनाएंगे भारत और रूस. राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि भारत से संबंध बहुत अहम है.
18वीं संसद का दूसरा शीतकालीन सत्र शुरु हो चुका है. 19 दिन तक चलने वाले सेशन में 15 बैठक होनी है. यानी 15 दिन संसद में चर्चा होनी है. मानसून सत्र में उम्मीदें धुल गई थीं, लेकिन क्या इस सर्दी वाले सेशन में संसद का राजनीतिक मौसम भी बदल चुका है? इसी राजनीति की खबर से आपको सबसे पहले आज खबरदार करना है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दस मिनट और फिर दस दिन वाले दो दांव चले हैं.
इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में उनकी 3 बहनों ने मोर्चा संभाला हुआ है. तीनों बहनों की वजह से ही सबको पता चला कि इमरान खान मुश्किल में हैं. इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा...अब इमरान खान के छोटे बेटे कासिम की एंट्री हो गई है. लंदन में रहने वाले कासिम ने आज X पर पोस्ट लिखकर दुनियाभर के देशों को आगाह किया. पाकिस्तान की सरकार से पूछा मेरे पापा कहां हैं...उनके जिंदा होने के सबूत दो. अब सवाल ये है कि क्या अपने पिता को छुड़ाने के लिए इमरान खान के दोनों बेटे सुलेमान और कासिम पाकिस्तान आएंगे? जिस तरह का माहौल अभी पाकिस्तान में बना हुआ है. उसे देखते हुए इमरान के बेटों की पाकिस्तान में एंट्री आसिम मुनीर को बहुत बड़ी मुसीबत में डाल देगी.
बिहार में तीन महीने के भीतर जब एसआईआर की प्रक्रिया में 77 हजार 895 बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफ़िसर लगे तो कहीं से ये खबर नहीं आई कि BLO पर बहुत दबाव है. वो दबाव में पद छोड़ रहे हैं. बिहार से ऐसी दुखद खबर भी नहीं आई कि किसी तरह के वोटर रिवीजन प्रक्रिया का फॉर्म देने, लेने, डेटा भरने के दबाव में वो खुदकुशी कर रहे हैं. लेकिन फिर ऐसा क्या है कि देश के बारह राज्यों में जब 51 करोड़ मतदाताओं की एसआईआर प्रक्रिया शुरु होती है तो देश के अलग अलग राज्यों से BLO के काम के दबाव में जान देने, या फिर अधिकारियों की तरफ से दबाव के आरोप लगाकर नौकरी छोड़ने, काम छोड़ने की खबरें आ रही हैं.
देश के दो बच्चे प्रैक्टिस करते हुए जंग लगे हुए सिस्टम की लापरवाही के कारण मार दिए जाएं. जब वो चिराग बुझा दिए जाएं जो देश का नाम रोशन करने के लिए पसीना बहाते हैं. तो जरूरी है कि खबरदार किया जाए. क्योंकि हरियाणा में दो युवा खिलाड़ियों की मौत हो गई. क्यों हो गई....क्योंकि मेडल जीतने पर वाहवाही बंटोरने वाले मंत्री, सरकारी व्यवस्था हरियाणा में देश के लिए खेलने का सपना संजोते युवाओं को मौत का बास्केटबॉल कोर्ट दे रही है.
प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद प्रधानमंत्री मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया. सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही भगवा धर्म ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराने लगी. सुबह रामायण की नगरी अयोध्या के बाद शाम को गीता की नगरी कुरक्षेत्र प्रधानमंत्री पहुंचे. जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर नमन किया.
धर्मेंद्र आज 89 साल की उम्र में वाकई सबको इमोशनल करके चले गए. धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर अपने घर पर अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान भूमि पर हुआ. किसान के बेटे से बॉलीवुड के ही-मैन बने धर्मेंद्र ने सिनेमा को सिखाया था कि मर्दानगी में भी मोहब्बत होती है.
बिहार में आज वो हुआ है जो पिछले बीस साल में नहीं हुआ. 20 साल से मुख्यमंत्री बनते आ रहे नीतीश कुमार ने पहली बार गृह विभाग छोड़ दिया. अबकी बार बिहार में गृह विभाग बीजेपी के पास आ गया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिली है. अब सवाल है कि जिस तरह महाराष्ट्र में सीएम रहे शिंदे को डिप्टी सीएम बनाकर एक मॉडल दिया गया. क्या उसी तरह बिहार में बीजेपी ने नया मॉडल अब दे दिया है? देखें ख़बरदार.
पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने अपने ‘स्पेशल 26’ मंत्रिमंडल पर भरोसा जताया है. इस मंत्रिमंडल का गठन जातियों, क्षेत्रों और वर्गों को साधने की रणनीति के तहत किया गया है. नीतीश कुमार ने सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट में प्रतिनिधित्व दिया है, ताकि बिहार की राजनीति में संतुलन और स्थिरता बनी रहे.