भारत और रूस के बीच कई अहम रक्षा समझौतों पर बातचीत हो रही है. ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस वर्जन, एस फाइव हंड्रेड एयर डिफेंस सिस्टम और सु फिफ्टी सेवन लड़ाकू विमान की डील चर्चा में है. पुतिन का भारत दौरा कूटनीति और रक्षा सहयोग दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे से भारत की सैन्य ताकत में बढ़ोतरी और चीन व पाकिस्तान पर बढ़त मिलने की संभावना है. साथ ही भारत के अंदर राजनीतिक गतिविधियां भी तीव्र हैं, जहां हिंदू वोट को एकजुट करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत आ रहे हैं, उससे पहले उनकी तरफ से बड़ा ऑफर भारत को दिया गया है. रूस के साथ भारत की करीबी को पाकिस्तान से ज्यादा चीन बहुत नजदीक से देख रहा होगा. रूस के लिए भी भारत से दोस्ती चीन से रिश्तों के संतुलन के लिए जरूरी है. बड़ी खबर राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने भारत के साथ रूस के रिश्तों को सबसे अहम बताया है. रूस भारत के साथ अपनी मिसाइल प्रोग्राम के अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने को तैयार है. अब सवाल ये है कि क्या मोदी-पुतिन की मुलाकात में क्या ब्रह्मोस की तरह मिसाइल मिलकर बनाएंगे भारत और रूस. राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि भारत से संबंध बहुत अहम है.
18वीं संसद का दूसरा शीतकालीन सत्र शुरु हो चुका है. 19 दिन तक चलने वाले सेशन में 15 बैठक होनी है. यानी 15 दिन संसद में चर्चा होनी है. मानसून सत्र में उम्मीदें धुल गई थीं, लेकिन क्या इस सर्दी वाले सेशन में संसद का राजनीतिक मौसम भी बदल चुका है? इसी राजनीति की खबर से आपको सबसे पहले आज खबरदार करना है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दस मिनट और फिर दस दिन वाले दो दांव चले हैं.
इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में उनकी 3 बहनों ने मोर्चा संभाला हुआ है. तीनों बहनों की वजह से ही सबको पता चला कि इमरान खान मुश्किल में हैं. इमरान से मिलने नहीं दिया जा रहा...अब इमरान खान के छोटे बेटे कासिम की एंट्री हो गई है. लंदन में रहने वाले कासिम ने आज X पर पोस्ट लिखकर दुनियाभर के देशों को आगाह किया. पाकिस्तान की सरकार से पूछा मेरे पापा कहां हैं...उनके जिंदा होने के सबूत दो. अब सवाल ये है कि क्या अपने पिता को छुड़ाने के लिए इमरान खान के दोनों बेटे सुलेमान और कासिम पाकिस्तान आएंगे? जिस तरह का माहौल अभी पाकिस्तान में बना हुआ है. उसे देखते हुए इमरान के बेटों की पाकिस्तान में एंट्री आसिम मुनीर को बहुत बड़ी मुसीबत में डाल देगी.
बिहार में तीन महीने के भीतर जब एसआईआर की प्रक्रिया में 77 हजार 895 बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफ़िसर लगे तो कहीं से ये खबर नहीं आई कि BLO पर बहुत दबाव है. वो दबाव में पद छोड़ रहे हैं. बिहार से ऐसी दुखद खबर भी नहीं आई कि किसी तरह के वोटर रिवीजन प्रक्रिया का फॉर्म देने, लेने, डेटा भरने के दबाव में वो खुदकुशी कर रहे हैं. लेकिन फिर ऐसा क्या है कि देश के बारह राज्यों में जब 51 करोड़ मतदाताओं की एसआईआर प्रक्रिया शुरु होती है तो देश के अलग अलग राज्यों से BLO के काम के दबाव में जान देने, या फिर अधिकारियों की तरफ से दबाव के आरोप लगाकर नौकरी छोड़ने, काम छोड़ने की खबरें आ रही हैं.
देश के दो बच्चे प्रैक्टिस करते हुए जंग लगे हुए सिस्टम की लापरवाही के कारण मार दिए जाएं. जब वो चिराग बुझा दिए जाएं जो देश का नाम रोशन करने के लिए पसीना बहाते हैं. तो जरूरी है कि खबरदार किया जाए. क्योंकि हरियाणा में दो युवा खिलाड़ियों की मौत हो गई. क्यों हो गई....क्योंकि मेडल जीतने पर वाहवाही बंटोरने वाले मंत्री, सरकारी व्यवस्था हरियाणा में देश के लिए खेलने का सपना संजोते युवाओं को मौत का बास्केटबॉल कोर्ट दे रही है.
प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद प्रधानमंत्री मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया. सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही भगवा धर्म ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराने लगी. सुबह रामायण की नगरी अयोध्या के बाद शाम को गीता की नगरी कुरक्षेत्र प्रधानमंत्री पहुंचे. जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर नमन किया.
धर्मेंद्र आज 89 साल की उम्र में वाकई सबको इमोशनल करके चले गए. धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर अपने घर पर अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान भूमि पर हुआ. किसान के बेटे से बॉलीवुड के ही-मैन बने धर्मेंद्र ने सिनेमा को सिखाया था कि मर्दानगी में भी मोहब्बत होती है.
बिहार में आज वो हुआ है जो पिछले बीस साल में नहीं हुआ. 20 साल से मुख्यमंत्री बनते आ रहे नीतीश कुमार ने पहली बार गृह विभाग छोड़ दिया. अबकी बार बिहार में गृह विभाग बीजेपी के पास आ गया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिली है. अब सवाल है कि जिस तरह महाराष्ट्र में सीएम रहे शिंदे को डिप्टी सीएम बनाकर एक मॉडल दिया गया. क्या उसी तरह बिहार में बीजेपी ने नया मॉडल अब दे दिया है? देखें ख़बरदार.
पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने अपने ‘स्पेशल 26’ मंत्रिमंडल पर भरोसा जताया है. इस मंत्रिमंडल का गठन जातियों, क्षेत्रों और वर्गों को साधने की रणनीति के तहत किया गया है. नीतीश कुमार ने सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट में प्रतिनिधित्व दिया है, ताकि बिहार की राजनीति में संतुलन और स्थिरता बनी रहे.
इतिहास का वो पाटलिपुत्र जो अजातशत्रु के राज में पहले साम्राज्य बने मगध की राजधानी बाद में बनता है. लेकिन वर्तमान में इसी पटना से कल नया राजनीतिक इतिहास रचते पूरा देश देखेगा. इतिहास जो कल देश में मुख्यमंत्री पद की दसवीं बार शपथ लेने वाले पहले नेता बनकर नीतीश कुमार रचेंगे. इतिहास जो नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार की पावरफुल जोड़ी लगातर अपने चेहरे के दम पर रचती आ रही है. एक ही चेहरे पर चुनाव लड़़कर जीतने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी के नाम है.
दिल्ली धमाके को लेकर इस बात पर लगातार चर्चा हो रही है कि पढ़े लिखे डॉक्टर्स को कैसे आतंकी अपने साथ शामिल कर ले रहे हैं. ये सवाल आज और गंभीर तब हो गया, जब आतंकी डॉक्टर उमर का ब्लास्ट से पहले का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो सुसाइड बम की तुलना शहीद होने से करता है. जिसमें वो हमले में मरना नहीं बल्कि मौत का किसे पता वाली जेहादी दलील देता है.
अब से कुछ देर पहले ही बिहार की राजधानी पटना में राबड़ी देवी के घर के बाहर कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. तेजस्वी यादव के सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इन्हीं संजय यादव को लेकर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दावा किया है कि सवाल पूछने पर उन्हें पीटा गया और भगाया गया. ये सब तब हो रहा है जब बिहार चुनाव में आरजेडी समेत महागठबंधन की बुरी तरह शिकस्त मिली है. इसी हार के बाद उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव एक एक दिन यूपी चुनाव से पहले का गिन रहे हैं. कह रहे हैं कि 423 दिन बाकी है. 403 सीट हैं, हर दिन मेहनत करेंगे.
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी ने अल फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी है. ये वही अल फलाह यूनिवर्सिटी है, जिसके चार डॉक्टरों का नाम इस वक्त दिल्ली धमाके के आरोपी हैं. सदस्यता रद्द करने के पीछे कहा गया है कि यूनिवर्सिटी की अच्छी स्थिति नहीं है. अल फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द करने की सबसे बड़ी वजह डॉक्टर उमर मोहम्मद है. जो इसी अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम करता था. वो उमर जो विस्फोटक वाली कार लेकर दिल्ली में ब्लास्ट करने पहंचा. उमर के अब तक कुल आठ वीडियो धमाके वाले दिन के सामने आ चुके हैं.
देश में एक तरफ चुनावी बहस चल रही है. सब इंतजार कर रहे हैं कि बिहार में कौन जीतेगा? दूसरी तरफ देश में चिंता की बयार चल रही है. जहां दिल्ली में धमाके के बाद आज तीसरा दिन है. और धमाके की साजिश रचने वालों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी चल रही है.
दिल्ली के लाल किला के पास हुए एक कार धमाके में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना ने एक पढ़े-लिखे 'डॉक्टर मॉड्यूल' का पर्दाफाश किया है, जिसका मुख्य संदिग्ध पुलवामा का डॉक्टर उमर मोहम्मद था, जो धमाके में ही मारा गया.
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास एक कार में हुए शक्तिशाली धमाके से राजधानी दहल गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए. यह धमाका शाम लगभग 6:55 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास हुआ, जो एक अत्यंत व्यस्त इलाका है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा के अनुसार, एक धीमी गति से चल रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी थी, तभी उसमें विस्फोट हो गया.
बिहार में पहले चरण के रिकॉर्ड 64.66% मतदान के बाद राजनीतिक समीकरणों पर बहस तेज हो गई है, जिससे एनडीए और महागठबंधन दोनों की धड़कनें बढ़ गई हैं. जहाँ कुछ विशेषज्ञ इसे महिला मतदाताओं की निर्णायक भूमिका से जोड़ रहे हैं, वहीं जन सुराज के प्रशांत किशोर ने प्रवासी मजदूरों को असली 'एक्स फैक्टर' बताया है. दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़े फैसले में देशभर के सार्वजनिक संस्थानों जैसे स्कूल, अस्पतालों और बस अड्डों से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार चुनाव में महिला मतदाताओं की बढ़ती भूमिका का भी विश्लेषण किया गया है, जिन्हें 'साइलेंट वोटर' माना जा रहा है. महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उनकी चुप्पी ने सभी राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं, क्योंकि उनका वोट ही चुनाव के नतीजों को तय कर सकता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है. उन पर कानपुर में तैनाती के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति बनाने का आरोप है. शिकायतकर्ता मनोहर शुक्ला के अनुसार, डीएसपी ने उन्हें पैसे मांगने पर 'एनकाउंटर' की धमकी दी थी.
जयपुर में एक नशे में धुत डंपर चालक ने कई किलोमीटर तक लोगों को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया. इस भीषण हादसे पर राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. खर्रा ने कहा, ‘हम में से आंधी से ज्यादा आबादी नियम, कानून की परवाह करना और अनुशासन से अपना काम करने को पसंद नहीं करते.’