scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases in India: चुनाव और आस्था के नाम पर लापरवाही, कोरोना की जंग में पड़ेगी भारी!

Corona Cases in India: चुनाव और आस्था के नाम पर लापरवाही, कोरोना की जंग में पड़ेगी भारी!

देश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. कोरोना का संक्रमण इस बार किसी सुनामी की तरह आया है और इस चेन को तोड़ने के लिए एक तरफ जहां वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जबरदस्त मनमानी भी दिख रही है. आस्था और चुनावों के नाम पर ये लापरवाही आने वाले समय में भारी पड़ सकती है. जब देश में कोरोना डेढ़ लाख के आंकड़े को पार कर चुका है तब देश के कई शहरों में भीड़ उसके विस्फोट से नहीं आने वाली सुनामी से डराती है. मगर राजस्थान के दौसा में इकट्ठा हुई भीड़ के आगे न केवल कोरोना के कायदे-कानून ध्वस्त हो जाते हैं बल्कि सारे तर्क भी धरे के धरे रह जाते हैं. राजस्थान में अब तक मंदिरों को बंद नहीं किया गया है, मगर उसके बंद होने की आशंका के चलते भारी तादाद में श्रद्धालु बालाजी के दर्शन करने पहुंच गए. देखें ये एपिसोड.

The increasing cases of coronavirus have triggered third-wave alert in the country. Despite this, people are showing lackadaisical behavior towards the precautionary measures. In the name of faith and elections, this carelessness may result in the coming time. In India, corona cases have been reported over 1.8 lakhs but people are still not alert. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement