scorecardresearch
 
Advertisement

मौर्य की काट महाराज! क्या आरपीएन सिंह को स्वामी प्रसाद के खिलाफ उतारेगी बीजेपी?

मौर्य की काट महाराज! क्या आरपीएन सिंह को स्वामी प्रसाद के खिलाफ उतारेगी बीजेपी?

मौर्य की काट महाराज! मौर्य यानी स्वामी प्रसाद मौर्य और महाराज यानी पडरौना के राजा साहेब आरपीएन सिंह. दरअसल, ये लड़ाई पूर्वांचल की है. स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी को छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए तो राहुल गांधी के बेहद करीबी और यूपीए सरकार में केंद्र में मंत्री रहे आरपीएन सिंह को बीजेपी ने अपना बना लिया. बताया जा रहा है कि RPN सिंह को बीजेपी स्वामी प्रसाद मौर्य के काट के तौर पर सामने रखेगी और पडरौना से टिकट देगी. लेकिन सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि आरपीएन सिंह के ज्वाइन करने से कोई मतलब नहीं. समाजवादी का पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता आरपीएन को पडरौना से हरा देगा. इसी पर देखिए हल्ला बोल का ये एपिसोड.

Jharkhand Congress in-charge, RPN Singh has resigned from the grand old party and joined the BJP on Tuesday. It is being said that BJP can field RPN Singh against Swami Prasad Maurya from the Padrauna in the UP election. Watch this episode of Halla Bol.

Advertisement
Advertisement