उत्तर प्रदेश में कल समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसके बाद बीजेपी और एसपी में जुबानी जंग छिड़ गई है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर लगता हैं कि ये वो पुरानी समाजवादी पार्टी है जिसमें, गुंडो, दंगाइयों और मफ़ियाओं को टिकट दिया है. जो दंगों में दोषी हैं और जेल में हैं या बेल और जो दागी हैं या बाग़ी हैं वे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. वह बोले कि यूपी की जनता विकास चाहती हैं ना कि दंगा और भ्रष्टाचार. देखें
BJP leader and Deputy CM Keshav Prasad Maurya also took a jibe at the SP's list of candidates. The BJP leader said that the SP's list was a "message to start the closed factories of crime, violence and corruption. He said it has virtually ensured BJP's victory in the poll.