रील लाइफ की मस्तानी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. नशे का वो माल उनके लिए जंजाल साबित हो सकता है. दीपिका को NCB का समन मिल गया है और उन्होंने जांच एजेंसी को भरोसा भी दिला दिया है कि वो जांच में शामिल होंगी. दीपिका पादुकोण को कल यानी 25 सितंबर को NCB के सामने हाजिरी लगानी है. जब दीपिका को NCB ने समन भेजा वो गोवा में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. ऐसे में सवाल ये कि क्या ड्रग्स के दलदल में धंसी है ग्लैमर की दुनिया? देखें हल्ला बोल.