scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: शिकंजे में दो राजदार, क्या अब रिया भी होगी गिरफ्तार?

हल्ला बोल: शिकंजे में दो राजदार, क्या अब रिया भी होगी गिरफ्तार?

सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया के भाई शोविक और सुशांत के कर्मचारी सैमुअल मिरांडा से पूछताछ हो रही है. सूत्रों के मुताबिक शोविक और मिरांडा से पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई कि ड्रग्स खरीद फरोख्त, ड्रग्स का लेन देन चल रहा था. सूत्रों के मुताबिक सैमुअल मिरांडा ने कबूला की वो सुशांत के लिये ड्रग्स खरीदता था. पूछताछ में अब तक कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ ड्रग्स पैडलर के नाम जरूर सामने आए हैं. आज नहीं होगी शोविक और मिरांडा की गिरफ्तारी, दोनों से फिर एनसीबी समन देकर पूछताछ के लिए बुलाएगी. शोविक ने अभी तक कबूला नहीं है कि वो ड्रग्स का खरीद फरोख्त मुनाफे के लिए करता था. NCB के पास ये भी सबूत हैं कि रिया ड्रग्स लेती थी लिहाजा उससे भी पूछताछ हो सकती है. देखिए हल्ला बोल में पूरी बहस.

Advertisement
Advertisement