आजतक के इस खास शो एक और एक ग्यारह में आपको बताएंगे कोरोना से जुड़ी सभी अहम खबरें. दिखाएंगे जमात से फैला कोरोना और देश दुनिया में कहां-कहां है इसका कहर. दिखाएंगे कि कैसे पुलिस वाले ने यमराज के जरिए कैसे लोगों को बताया कि कोरोना से डरो. खबर होगी ड्रोन को लेकर, जो भरेगा उडान तो देखेगा पूरा-पूरा लॉकडाउन. बात पाकिस्तान की भी होगी जहां महामारी में भी इस देश की हिंदु विरोध की पुरानी बीमारी उभर गई है और दिखाएंगे कि कैसे अमेरिका कोरोना में कांप रहा है और ट्रंप को डर लग रहा है- टेंट में इलाज हो रहा है. देखें वीडियो.