कोरोना को लेकर लॉकडाउन के आठ दिन गुजर रहे हैं और सिर्फ 13 दिन बाकी है लेकिन इस दौरान देश में बीमारी का आंकड़ा तेजी से बढ रहा है. सरकार की तरफ से जारी आंकडों के मुताबिक कोरोना के 1478 मामले पॉजिटिव हैं और 35 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन सबसे ज्यादा चिंता दिल्ली में तबलीगी जमात से फैले कोरोना पर है. निजामुद्दीन इलाके से जमात की इमारत से दो हजार से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है. यहां से निकले जमाती कई राज्यों में वापस लौट चुके हैं और आठ की जान जा चुकी है. 90 से ज्यादा पॉजिटिव हैं. अकेले यूपी के 19 जिलों में इनकी पहचान की जा रही है. कश्मीर से लेकर तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, अंडमान, असम तक जमात के वापस लौटे लोगों ने खतरा बढ़ा दिया है. आरोप पुलिस पर भी लग रहे हैं कि उन्होंने वक्त पर जमातियों को वापस नहीं लौटाया लेकिन एक वीडियो से साफ है कि हालात असल में क्या थे.