जिस तरह तबलीगी जमात की मरकज़ से चारों तरफ कोरोना फैला, उसी तरह दक्षिण कोरिया में शिनचोनजी चर्च की सार्वजनिक बैठकों की वजह से पूरे दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल गया था. दक्षिण कोरिया की राजधानी Seoul के शिनचोनजी चर्च की एक सदस्य को कोरोना का संक्रमण हुआ था, लेकिन समय रहते उसकी पहचान नहीं हो पाई, और वो आम लोगों के बीच घूमती-फिरती रही. 61 साल की ये महिला चर्च की सार्वजनिक बैठकों में शामिल होती रही और कोरोना संक्रमण फैलता चला गया. चर्च की सदस्य में 18 फरवरी को कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाया गया था, उस दिन तक दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के सिर्फ 31 मामले थे. दस दिन बाद 28 फरवरी को दक्षिण कोरिया में कोरोना पॉज़िटिव मामलों की संख्या 2000 से ज़्यादा हो गई थी.