कोरोना के सेंटर के रूप में सामने आए दिल्ली के तबलीगी जमात ने पुलिस की बार-बार चेतावनी की अनदेखी कर देश के एक बड़े हिस्से को कोरोना संकट में धकेल दिया. दिल्ली में तबलीगी जमात के गढ से निकले कोरोना के मामलों ने लोगों के होश उडा दिए हैं. मौतें बढ गईं, बीमार बढते गए और अब जमात उन बहानों का सहारा ले रही जो उसे बचा सकें. इस शो में हम आपको दिखाएंगे दिल्ली पुलिस का वो वीडियो जिसमें ये साफ दिख रहा है कि किस तरह 23 मार्च को हजरत निजामुद्दीन के एसएचओ ने तबलीगी जमात के लोगों को भीड़ हटाने की चेतावनी दी थी. लेकिन जमात के लोग बहानेबाजी करते रहे. देखें वीडियो.