देश की जांच एजेंसियों को दिल्ली ब्लास्ट की तफ्तीश के दौरान आतंकी उमर का एक सन सनीखेज वीडियो मिला है. कार ब्लास्ट को अंजाम देने से पहले उमर ने वीडियो रिकॉर्ड किया था. यानी दिल्ली को दह लाने वाले उमर का आखिरी वीडियो है. उमर ने आखिरी वीडियो में जो कहा है, उसके एक-एक शब्द ने जांच एजेंसियों के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा रखी है. वजह है वीडियो में मौजूद उमर के फिदायीन दस्ते का सुराग.