scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: चौकीदार के नाम पर PM मोदी को घेर रही कांग्रेस

एंकर्स चैट: चौकीदार के नाम पर PM मोदी को घेर रही कांग्रेस

2019 का चुनाव प्रचार जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है, चौकीदार नाम की गूंज सबसे ज्यादा है. बीजेपी मैं भी चौकीदार कैंपेन को जोर शोर से चला रही है. उधर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मायावती और अखिलेश जैसे नेता कभी सीधे तो कभी सवालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार के नाम पर घेर रहे हैं. राहुल गांधी ने आज फिर कहा कि जब चोरी आपने की तो फिर पूरे देश को चौकीदार क्यों बोलते हो. उधर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि मैं भी चौकीदार कैंपेन से सिर्फ जमानत पर बाहर परिवार को ही परेशानी है और ये कैंपेन अब जनअभियान बन गया है.

Advertisement
Advertisement