कांग्रेस ने एक बार फिर मजहब की नैया पर सवार होकर मंदिरों और मजारों के रास्ते लोकसभा चुनाव में जीत की उम्मीदें पाल ली है. पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिनों से चुनावी दौरे पर हैं और मंदिर मंदिर घूम रही हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या खुद को सेकुलर कहने वाली कांग्रेस हिंदुत्व को सबसे बड़ा हथियार मानने लगी है. सवाल ये भी है कि बिना नीति और रणनीति के कांग्रेस अब भगवान भरोसे है.