पुलवामा हमले से देश अभी ठीक से उबरा भी नहीं है कि एक बार फिर आतंकियों ने साजिश को अंजाम दे डाला. भीड़भाड़ वाले जम्मू बस स्टैंड में बस पर ग्रेनेड हमला हुआ है. कुछ संदिग्धों ने स्टैंड में खड़ी बस पर ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए. इस धमाके में 32 लोग जख्मी हो गए. जबकि, एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई. अब सवाल ये है कि क्या वो आतंक करते रहेंगे, हम सहते रहेंगे? इसी मुद्दे पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रखी अपनी राय और रोहित सरदाना से पूछे सवाल.